ईशन नदी में पानी लाने के लिए रास्ता होगा साफ

मैनपुरी जासं। ईशन में पानी लाने के प्रयासों को सोमवार को और बल मिला। सिचाई विभाग के अफसरों ने एसडीएम और पंचायत राज विभाग के अधिकारियों के साथ पानी लाने के प्रयासों को जमीन पर देखा। अब अगले दिन से माइनरों में ज्यादा पानी छोड़ने की कवायद होगी। माइनरों पर फाटक भी लगेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 10:18 PM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 06:09 AM (IST)
ईशन नदी में पानी लाने के लिए रास्ता होगा साफ
ईशन नदी में पानी लाने के लिए रास्ता होगा साफ

जास, मैनपुरी: ईशन में पानी लाने के प्रयासों को सोमवार को और बल मिला। सिचाई विभाग के अफसरों ने एसडीएम और पंचायत राज विभाग के अधिकारियों के साथ पानी लाने के प्रयासों को जमीन पर देखा। अब अगले दिन से माइनरों में ज्यादा पानी छोड़ने की कवायद होगी। माइनरों पर फाटक भी लगेंगे।

सोमवार को डीएम महेंद्र बहादुर के निर्देश पर एसडीएम अनिल कटियार ईशन में पानी लाने की योजना को मौके पर देखने पहुंचे। अधिशाषी अभियंता नहर गोपाल, डीपीसी नीरज शर्मा, पंचायत सचिव राजेश, गौरव, प्रधान श्याम बाबू चौहान आदि ने नसीरपुर, बुडर्रा और नगला बंशी पर बने राजवाहों से ईशन नदी में पानी पंहुचाने की व्यवस्था की। दस दौरान अधिशासी अभियंता ने बताया कि मंगलवार से नहर में अधिक पानी छोड़े जाने जाने व्यवस्था की गई है। ऐसे प्रयासों से अगले सप्ताह तक पानी शहर के समीप पहुंचेगा।

माइनरों पर लगेंगे फाटक: अधिशासी अभियन्ता गोपाल ने बताया कि ईशन में पानी के लिए माइनरों में फाटक भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नगला सलेही माइनर पर फाटक लगाया जाएगा। वहीं, नगला बंशी माइनर पर पाइप लगाया लाएगा। उसनीधा माइनर को भी ठीक कराकर ईशन में पानी पहुंचाने के लायक बनाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने नगला सलेही की झाल पर पटरा डालने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी