अब सौर ऊर्जा से चलेंगे जिले के 18 ग्रामीण फीडर

किसानों को चौबीस घंटे मिल सकेगी बिजली नलकूपों के संचालन में नहीं आएगी बाधा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Dec 2021 06:33 AM (IST) Updated:Mon, 13 Dec 2021 06:33 AM (IST)
अब सौर ऊर्जा से चलेंगे जिले के 18 ग्रामीण फीडर
अब सौर ऊर्जा से चलेंगे जिले के 18 ग्रामीण फीडर

जासं, मैनपुरी: गहराते बिजली संकट को देखते हुए अब शासन ने सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने की तैयारी कर ली है। शुरुआत फीडरों से कराई जाएगी। पहले चरण में जिले के 18 ग्रामीण फीडरों को चुना गया है, जिन्हें सौर ऊर्जा से संचालित कराया जाएगा। अब नलकूपों के संचालन में किसानों को समस्या का सामना नहीं करना होगा।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार द्वारा अधीक्षण अभियंता को भेजे पत्र में कहा है कि पीएम-कुसुम (प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान) के तहत कृषि विद्युत फीडरों को अलग किया जाना है। अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में जिले में 18 फीडरों को चुना गया है। इन्हें अलग किया जाएगा। इसमें नलकूपों के लिए लाइन को सौर ऊर्जा से जोड़ा जाएगा। शासन द्वारा नलकूपों के संचालन के लिए 10 घंटे आपूर्ति दी जाती है। सौर ऊर्जा से सुविधा मिलने के बाद किसान रात के समय में भी अपने नलकूप का संचालन कर सकेंगे। इससे फसलों की बेहतर ढंग से सिचाई भी होगी। उनका कहना है कि जिले में 67 नलकूपों के फीडर अलग किए जा चुके हैं जबकि 76 पर काम चल रहा है। अब शासन के निर्देश के बाद इन्हीं में से 18 को सौर ऊर्जा से जोड़ा जाएगा।

इन उपकेंद्रों का होगा उच्चीकरण

असरोही, औछा, औंग, बखतपुर, बरनाहल, बेबर, सिविल लाइन ग्रमीण, दिहुली, ज्योंती खुड़िया, ज्योंती रोड ग्रामीण, कांकन, कुचेला, कुरावली, लखौरा, सैदपुर बघौली, शाहजहापुर, सुल्तानगंज, भोगांव वाले फीडरों को सौर ऊर्जा से उच्चीकृत कराया जाएगा। मंछना फीडर की बढ़ेगी क्षमता, मिलेगी निर्बाध आपूर्ति

जासं, मैनपुरी: बार-बार ट्रिपिग और ओवरलोडिग से परेशान ग्रामीणों को अब निर्बाध विद्युत आपूर्ति का तोहफा मिलेगा। इसके लिए विभाग द्वारा मंछना फीडर की क्षमता वृद्धि कराकर कृषि ट्रांसफारमर को अलग किया जा रहा है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योंती योजना (नवीन) के अंतर्गत जिले में क्षमता वृद्धि का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। योजना के तहत मंछना फीडर को चुना गया है। एसडीओ एंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस फीडर पर पहले पांच-पांच एमवीए के दो ट्रांसफारमर रखे हुए थे। इन्हीं से कृषि ट्रांसफारमर का काम भी लिया जा रहा था। इसकी वजह से आपूर्ति में व्यवधान हो रहा था। अब फीडर पर आठ एमवीए क्षमता का नया ट्रांसफारमर रखवाया जाएगा, जिससे क्षमता बढ़कर 18 एमवीए हो जाएगी। पुराने एक ट्रांफारमर से कृषि ट्रांसफारमर को संचालित किया जाएगा जबकि बाकी दोनों से उपभोक्ताओं को आपूर्ति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद सभी 54 गांव के लोगों को चौबीस घंटे बेहतर आपूर्ति मिलेगी।

आज बंद रहेगी सप्लाई: एसडीओ का कहना है कि क्षमता वृद्धि के लिए सोमवार को फीडर पर काम कराया जाएगा। इसकी वजह से दिन भर सप्लाई बाधित रहेगी।

chat bot
आपका साथी