¨हसक हुए श्वान, घेरकर मार डाला सूकर

शहर की आवास विकास कालोनी में कुत्ते खूंखार हो गए हैं। गुरुवार की रात उन्होंने मंदिर के सामने सूअर को घेर लिया। न सिर्फ उसे मार डाला, शरीर के भी चिथड़े उड़ा दिए। मौके पर पहुंचे लोगों पर भी कुत्ते आक्रामक हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Dec 2018 10:10 PM (IST) Updated:Thu, 06 Dec 2018 10:10 PM (IST)
¨हसक हुए श्वान, घेरकर मार डाला सूकर
¨हसक हुए श्वान, घेरकर मार डाला सूकर

मैनपुरी : शहर की आवास विकास कॉलोनी में आवारा आतंक गुरुवार को खूंखार हो गया। श्वान के झुंड ने पार्क में घूम रहे आवारा सूकरों में से एक को घेरकर मार डाला। सुबह आंख खुली तो गायत्री मंदिर के आसपास सड़क पर मांस के लोथडे़ और खून देखकर लोग भयभीत हो गए। श्वान के झुंड को भगाने का प्रयास किया तो उन्होंने लोगों पर ही हमला कर दिया। लोगों ने सतर्कता बरतते हुए पानी से सड़कों की धुलाई कर खून की सफाई की। बाद में सफाई कर्मियों की मदद से मांस के टुकड़ों को हटवाया गया।

आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर नंबर एक में गायत्री पार्क को आवारा सूकरों ने अपना पनाहगाह बना रखा है। बुधवार की रात लगभग तीन बजे आवारा श्वान के झुंड ने पार्क से एक सूकर को दबोच लिया और मंदिर के पास ही उसे मार डाला। गुरुवार सुबह जब पूजन के लिए लोग मंदिर पहुंचे तो सड़क पर बिखरा खून और मांस के लोथड़ों को देखकर भयभीत हो उठे। मंदिर के पास ही श्वान का झुंड सूकर के मांस को नोच रहा था। लोगों ने जब भगाने का प्रयास किया तो झुंड ने हमला कर दिया। सूचना पर पहुंचे सफाई कर्मियों की मदद से मांस को हटवाया गया। किसी प्रकार का विवाद न बढे़, इसके लिए लोगों ने ही सूझबूझ दिखाते हुए पानी से खून की धुलाई कर दी। बच्चों की जान को बढ़ा खतरा

सुअर पालकों ने गायत्री पार्क में अपने दो दर्जन से ज्यादा सूकर छोड़ दिए हैं। इनकी वजह से आवारा श्वान का आतंक भी बढ़ गया है। आवारा आतंक के कारण कॉलोनी में रहने वाले बच्चों की जान का खतरा बढ़ गया है। पहले भी सूकर और श्वान बच्चों और लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुके हैं। पालिका पर हावी रहे सूकर पालक

शहरवासी कई वर्षों से सूकर और श्वान को पकड़वाने की मांग कर रहे हैं। पालिका बोर्ड में मुद्दा भी उठाया जाता रहा है, लेकिन हर बार पालिका प्रशासन रसूखदार सूकर पालकों के दबाव के कारण मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल देता है। स्थिति यह है कि शहर के सूकर पालक पालिका प्रशासन पर हावी हैं। यही वजह है कि मौजूदा चेयरमैन भी वायदे के बावजूद कार्रवाई करने से कतरा रही हैं। 'हमने योजना बना ली है। अधिशासी अधिकारी को लिखित में निर्देश दिया जाएगा कि पार्क से सूकर पकड़वाकर हटवाए जाएं। सूकर पालकों को भी नोटिस दिए जाएंगे। गायत्री पार्क की मरम्मत के साथ जीर्णोद्वार कराया जाएगा। दोबारा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसका ख्याल रखा जाएगा।'

मनोरमा देवी, चेयरमैन, नगर पालिका परिषद, मैनपुरी।

chat bot
आपका साथी