पटाखे न चलाने का लिया संकल्प

कस्बा के जय एकेडमी सेवा संस्थान में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने प्रदूषण से बचने के लिए पटाखों को न चलाने की शपथ ली। जागरूकता रैली निकाल कर आम लोगों को इसके लिए प्रेरित भी करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 10:37 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 10:37 PM (IST)
पटाखे न चलाने का लिया संकल्प
पटाखे न चलाने का लिया संकल्प

करहल (मैनपुरी) : कस्बा के जय एकेडमी सेवा संस्थान में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने प्रदूषण से बचने के लिए पटाखों को न चलाने की शपथ ली। विद्यार्थी जागरूकता रैली निकाल कर आम लोगों को इसके लिए प्रेरित भी करेंगे।

संस्थान के निदेशक संतोष चौधरी ने इस वर्ष दीपावली पर्व से पूर्व प्रदूषण को रोकने के लिए पटाखे न चलाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि पटाखों से वायु प्रदूषण अधिक मात्रा में फैलता है। इससे दमा, अस्थमा, कैंसर आदि की बीमारियों का खतरा बढ़ता है। सुप्रीम कोर्ट ने भी पटाखे पर रोक लगाई है, यह बहुत ही अच्छा कदम है। उन्होंने कहा कि सभी लोग दीपक जलाकर अपने-अपने घरों को रोशन करें। इस मौके पर इंद्रपाल शर्मा, संतोष चौधरी, चौ. विपिन कुमार, सायमुल हसन, डब्बू यादव, राममोहन, साधना, मोहित मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी