मेडिकल स्टोर संचालक सहित 11 कोरोना पॉजिटिव

भोगांव संसू। जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण अब जिले में पॉजिटिव मरीजों के स्वजनों को अपनी चपेट में ले रहा है। शहर के मेडिकल स्टोर संचालक सहित दो परिवारों कोरोना की चपेट में आ गए। दन्नाहार बिछवां क्षेत्र के युवकों सहित 11 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण मिला है। नए मरीजों को आइसोलेट कर डॉक्टरों ने निगरानी शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 10:22 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 10:22 PM (IST)
मेडिकल स्टोर संचालक सहित 11 कोरोना पॉजिटिव
मेडिकल स्टोर संचालक सहित 11 कोरोना पॉजिटिव

संसू, भोगांव: जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण अब जिले में पॉजिटिव मरीजों के स्वजनों को अपनी चपेट में ले रहा है। शहर के मेडिकल स्टोर संचालक सहित दो परिवारों कोरोना की चपेट में आ गए। दन्नाहार, बिछवां क्षेत्र के युवकों सहित 11 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण मिला है। नए मरीजों को आइसोलेट कर डॉक्टरों ने निगरानी शुरू कर दी है।

शहर के छपट्टी मुहल्ले में पहले से कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों के संपर्क में रहे तीन युवकों, एक महिला में कोरोना संक्रमण मिला है। शहर के जिला अस्पताल के पीछे अंबेडकर नगर इलाके में दिल्ली से आए एक परिवार के तीन सदस्यों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस परिवार की आठ वर्षीय बालिका भी संक्रमित हुई है। शहर के पचौरी कंपाउंड में मेडिकल स्टोर के संचालक को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है। दन्नाहार क्षेत्र के गांव भटानी में बाइक से आई महिला और उसकी 10 वर्षीय पुत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बिछवां क्षेत्र के गांव जगतपुर निवासी एक युवक की कोरोना रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में 11 नए मामले सामने आने के बाद अब कोरोना संक्रमण की कुल मामलों की संख्या बढ़कर 240 हो गई है। नए मरीजों को जवाहर नवोदय विद्यालय कोविड केयर सेंटर के एल-1 समकक्ष आइसोलेशन वार्ड व जिला चिकित्सालय के एल-2 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। नए मरीजों के आइसोलेट होते ही डॉक्टरों ने उनकी देखभाल शुरु कर दी है। मैनपुरी शहर में कोरोना के 8 नए मामले सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है।

chat bot
आपका साथी