तीन बैंककर्मियों समेत 29 कोरोना पॉजिटिव

संसू भोगांव कोरोना संक्रमण की रफ्तार को काबू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों पर आम लोगों की लापरवाही भारी पड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 05:30 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:30 AM (IST)
तीन बैंककर्मियों समेत 29 कोरोना पॉजिटिव
तीन बैंककर्मियों समेत 29 कोरोना पॉजिटिव

संसू, भोगांव: कोरोना संक्रमण की रफ्तार को काबू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों पर आम लोगों की लापरवाही भारी पड़ रही है। निजी बैंक के कर्मचारियों समेत 29 नए लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन्हें आइसोलेट कराकर उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।

शहर स्थित एक निजी बैंक के तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके अतिरिक्त सीएमओ कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। शहर क्षेत्र में आवास विकास कॉलोनी, मुहल्ला बागवान, करहल रोड दरीबा, दुबे कंपाउंड, गांव घमुर्रा, गोपीनाथ अड्डा, गांव करीमगंज, न्यू गाड़ीवान, नगला पजाबा, वंशीगौहरा, यादव नगर, आगरा रोड, ज्योति रोड, मुहल्ला अग्रवाल में नए संक्रमित मरीज मिले हैं। भोगांव क्षेत्र के आलीपुरखेड़ा, मुहल्ला चौधरी, बिछवां के औरंध, घिरोर के नगला किसी, कुरावली के नगला भूड़ व लखौरा में एक-एक मरीज मिला है। नए मरीजों को सीएमओ डॉ. एके पांडेय के नेतृत्व में एसीएमओ डॉ. राजीव राय, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह गौर, डॉ. जेपी वर्मा आदि की टीमों ने आइसोलेट कराया।

35 मरीज हुए संक्रमण मुक्त

कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने का सिलसिला गुरुवार को जारी रहा। जेएनवी कोविड केयर सेंटर, सीएचसी के आइसोलेशन वार्ड व होम आइसोलेशन से कुल 35 मरीजों को संक्रमण मुक्त घोषित किया गया। इनको नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप यादव, डॉ. अमित भारती ने डिस्चार्ज प्रमाण पत्र दिया।

chat bot
आपका साथी