सलाखों के पीछे किया भाइयों का टीका

भैया दूज पर जिला जेल में उमड़ी बहनों की भीड़, जेल प्रशासन ने किए बेहतर इंतजाम।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 09:20 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 09:20 PM (IST)
सलाखों के पीछे किया भाइयों का टीका
सलाखों के पीछे किया भाइयों का टीका

मैनपुरी (जागरण संवाददाता): कारागार में निरुद्ध भाइयों का टीका करने के लिए शुक्रवार को जिला कारागार में बहनों का तांता लगा रहा। भैया दूज पर भाइयों का तिलक कर उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगी।

भैया दूज पर कारागार प्रशासन ने बहनों की सुविधा को देखते हुए खास इंतजाम कराए थे। सुबह छह बजे से ही जेल के बाहर बहनों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। अव्यवस्था न फैले, इसके लिए पंजीकरण के बाद सभी को पर्चियां और नंबर जारी किए गए। क्रमबद्ध ढंग से एक-एक कर बहनों को परिसर में प्रवेश कराया गया। मुख्य गेट के बाहर ही पकवान, खाद्य सामग्री के अलावा दूसरे सभी प्रकार के सामानों की तलाशी ली गई।

तलाशी के बाद ही महिलाओं को जेल के अंदर जाने की अनुमति दी गई। यहां जेल की चाहरदीवारी के अंदर कारागार प्रशासन ने पर्व मनाने के प्रबंध कराए थे। एक-एक कर बहनों ने जेल में बंद अपने भाइयों का तिलक कर उनकी आरती उतारी और मिष्ठान खिला लंबी उम्र की कामना की। भाइयों ने भी बहनों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा का कहना है कि बहनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए, इसका पूरा ख्याल रखा गया था।

chat bot
आपका साथी