प्यार के प्रतिदान की इज्छा नही करते

By Edited By: Publish:Tue, 01 Nov 2011 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 01 Nov 2011 10:57 PM (IST)
प्यार के प्रतिदान की इज्छा नही करते

कुसमरा: शिक्षाविद स्व. वीरभान सिह यादव की प्रथम पुण्य तिथि पर चौ. वीरभान सिह महाविद्यालय के परिसर मे उनकी समाधि स्थल पर हवन पूजन किया गया। इसके बाद लोगो ने उनकी समाधि पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।उसके उपरान्त कवि सम्मेलन का शुभारंभ समाजसेवी बालकराम ने किया।

कवि सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ लखनऊ से आये कवि विनय शुक्ला ने मां शारदे की वन्दना करके किया। साल दर साल झेलते रहे गुलामी हम, दूसरी आजादी बाला यह साल आ गया। भ्रष्टाचारियों का नया संविधान लिखने को लोकपाल लेकर अन्ना लेखपाल आ गया।आगरा से आये लटूरी सिह लठ ने कहा कि आजादी की लड़ाई मे जिसने जितना योगदान दिया उसे उतनी इज्जत मिली है। उदाहरण के लिए देख लो, गांधी का चित्र हजार पाँच सौ पर,परन्तु नेहरू जी को तो सिर्फ मिली अठन्नी और रूपया। इसके अतिरिक्त उन्होने हास्य के कई कविताएं सुनाकर उपस्थित जनसमुदाय को कई बार लोट पोट किया। उन्होने देश की राजनीत पर तीखे कटाक्ष किये। किशनी के युवा गीतकार बलराम श्रीवास्तव ने किसीके प्यार के प्रतिदान की इच्छा नहीं रखते,जन्म हर बार लेना चाहता हूं। इससे पूर्व स्व वीरभान सिह की समाधि स्थल पर विशाल हवन उनके परिवारी जनो द्वारा किया गया और ग्रामीण क्षेत्र मे शिक्षा की अलख जगाने बाले क्षेत्र के शिक्षा विद को लोगो ने पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रंद्वाज्लि दी। आयोजक हरेन्द्र यादव तथा दुष्यन्त उर्फ बाबा यादव ने कविगणों तथा अतिथियों का माल्र्यापण कर स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अर्जुनपुर अनीता देवी, राकेश सिह ,शशांक भदौरिया, दिनेश यादव, शिवप्रताप सिह, धर्मेन्द्र यादव बाबा, प्रमोद तिवारी, अनुज पाण्डेय, सुरेश मिश्रा, गिरन्द सिह, जयवीर सिह, डा. विजेता यादव, सीमा यादव, पुष्पा यादव, सुरेन्द्र नाथ, मलूक नाथ एवं सभी शिक्षण संस्थाओ के शिक्षक उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी