एक्सईन, कैबिनेट मंत्री के भतीजे को हुआ कोरोना

संसू भोगांव कोरोना वायरस का संक्रमण सरकारी दफ्तरों में तेजी से पैर पसार रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 07:31 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 07:31 PM (IST)
एक्सईन, कैबिनेट मंत्री के भतीजे को हुआ कोरोना
एक्सईन, कैबिनेट मंत्री के भतीजे को हुआ कोरोना

संसू, भोगांव : कोरोना वायरस का संक्रमण सरकारी दफ्तरों में तेजी से पैर पसार रहा है। कोरोना जांच कराने वाले बिजली विभाग के एक्सईन, उनकी पत्नी, कैबिनेट मंत्री के भतीजे समेत विभिन्न विभागों और ग्रामीण अंचल में 43 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नए मरीजों को आईसोलेट कराकर उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। जिले में कोरोना के मामले की संख्या बढ़कर 1770 हो गई है।

कोरोना की सितंबर में भी रफ्तार थम नहीं रही है। कोरोना जांच कराने वाले बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता, उनकी पत्नी व विभाग के चार अन्य कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लोक निर्माण विभाग में आठ कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यूनियन बैंक की शाखा में कार्यरत तीन कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मैनपुरी शहर के मुहल्ला बागवान में चार, ज्योति रोड, खरगजीतनगर में दो-दो, सीएमओ कार्यालय में तैनात जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनआरएचएम, गांव संसारपुर, सरायउज्ञान, महमूदनगर, अवध नगर, बड़ी नगरिया, भदावर हाउस, देवी रोड, नगला पजाबा, पुलिस लाइन में एक-एक संक्रमित मिला है। इनके अतिरिक्त घिरोर करहल, जागीर, पडरिया, गांव विक्रमपुर, एलाऊ थाने के होमगार्ड व भोगांव कस्बे के मुहल्ला चौधरी में दो नए संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉ. एके पांडेय की निगरानी में जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह गौर, एसीएमओ डॉ. राजीव राय, डॉ. एसएन सिंह, डॉ. अनिल यादव की टीमों ने मरीजों को आइसोलेट कराया। बॉक्स

13 मरीजों ने कोरोना को हराया

कोरोना संक्रमण की तेज होती रफ्तार के बीच सोमवार को 13 मरीज आइसोलेशन वार्ड से ठीक होकर घर पहुंच गए। भोगांव सीएचसी के आइसोलेशन वार्ड से पांच कोरोना मरीजों को संक्रमण मुक्त होने पर घर भेजा गया। जबकि जेएनवी कोविड केयर सेंटर से आठ मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप यादव, डॉ. अमित भारती, डॉ. माद्रिका यादव, डॉ. हनीफ खान, फार्मासिस्ट डॉ. विजय यादव, डॉ. मुनेश पाल ने प्रमाण पत्र देकर मरीजों को घर भेजा। बॉक्स

पावर हाउस पर बिजली कर्मचारियों की कोरोना जांच

मैनपुरी : स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने एसीएमओ डॉ. राजीव राय, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह गौर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पपेंद्र कुमार के नेतृत्व में शहर के पावर हाउस पर बिजली कर्मचारियों की सैंपलिग कराई। स्वास्थ्य टीमों ने 96 बिजली कर्मियों की कोरोना जांच की।

chat bot
आपका साथी