जिपं सदस्य समेत 32 को हुआ कोरेाना

संसू भोगांव अगस्त में बेकाबू रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब सितंबर में भी नहीं थम पा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2020 10:50 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 06:10 AM (IST)
जिपं सदस्य समेत 32  को हुआ कोरेाना
जिपं सदस्य समेत 32 को हुआ कोरेाना

संसू, भोगांव : अगस्त में बेकाबू रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब सितंबर में भी नहीं थम पा रही है। कोरोना जांच कराने वाले जिला पंचायत सदस्य, स्वास्थ्य कर्मियों समेत 32 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नए मरीजों को आइसोलट कराकर स्वास्थ्य टीमों ने निगरानी शुरू कर दी है। जिले में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1565 हो गई है। सर्वाधिक 23 मामले मैनपुरी सदर ब्लॉक से सामने आए हैं।

कोरोना वायरस का ग्राफ अगस्त में खासा ऊपर रहा। सितंबर के पहले दिन भी संक्रमण की रफ्तार तेज रही। कोरोना जांच कराने वाले आवास विकास निवासी जिला पंचायत सदस्य, मैनपुरी शहर के राजीव गांधी नगर, मुहल्ला कटरा, गांव पड़रिया, उधन्ना, भोजपुरा, बैंक कॉलोनी, देवपुरा, आगरा रोड, गढि़या, जिला जेल के दो आरक्षी, सीएमओ कार्यालय के कर्मचारी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनके अतिरिक्त गांव पुसैना, शहर की नटराज होटल वाली गली में कोरोना संक्रमित मिले है। किशनी क्षेत्र के गांव सोनासी व किशनी कस्बा में वृद्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। करहल, बरनाहल के दिहुली, बेवर के मुहल्ला काजीटोला, जागीर सीएचसी के दो स्वास्थ्य कर्मियों में संक्रमण की पष्टि हुई है। नए मरीजों को सीएमओ डॉ. एके पांडेय की निगरानी में डॉ. अनिल यादव, जिला स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी रवींद्र सिंह गौर, मलेरिया अधिकारी डॉ. एसएन सिंह की टीमों ने आइसोलेट कराया। मंगलवार को पॉजिटिव हुए ज्यादातर मरीजों को होम आइसोलेशन की सुविधा दी गई है। बॉक्स :

तीन मरीजों ने कोरोना को दी मात

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद जेएनवी के कोविड केयर सेंटर में उपचार करा रहे तीन मरीजों को मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। मैनपुरी के मधाऊ, घिरोर के नाहिली, नगला गिरंद के मरीजों को नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप यादव, डॉ. हनीफ खान, डॉ. माद्रिका यादव, फार्मेसिस्ट डॉ. विजय यादव ने प्रमाण पत्र देकर घर भेजा।

chat bot
आपका साथी