गजलों की महफिल में झूमे श्रोता

मैनपुरी: श्री देवी मेला एवं ग्राम्य सुधार प्रदर्शनी के कादंबरी मंच पर बुधवार शाम गजलों की महफिल सजी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Apr 2017 07:44 PM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 07:44 PM (IST)
गजलों की महफिल में झूमे श्रोता
गजलों की महफिल में झूमे श्रोता

मैनपुरी: श्री देवी मेला एवं ग्राम्य सुधार प्रदर्शनी के कादंबरी मंच पर बुधवार शाम गजलों की महफिल सजी। शाम-ए-गजल कार्यक्रम में गजलों पर श्रोता जमकर झूमे।

प्रशांत मिश्रा के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन व्यवसायी सुनील वर्मा लालू ने किया। रात दो बजे तक चले कार्यक्रम में गजल गायक आरिफ वारसी एंड पार्टी ने शानदार गजलें प्रस्तुत कीं। चिट्ठी आई है.., हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफिर की तरह गजल सुनाई तो श्रोता झूम उठे। गायिका रागिनी के गीत अभी न जाओ छोड़कर अभी ये दिल भरा नहीं। अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। नुमाइश आयोजन में मेहनत करने वालों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर खानकाहे रशीदिया के सज्जादा नशीं बब्लू मियां, इंजीनियर मुकेश शाक्य, राजेंद्र शाक्य, मुजम्मिल मिर्जा, पंकज मिश्रा, राघवेंद्र ¨सह, समसुद्दीन वारसी, डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. चंद्र मोहन, रोबिन तिवारी, अनूप कुमार पांडेय, आशुतोष तिवारी, संजीत गौड़, शहाबुद्दीन, साकिव अनवर, पुष्पेंद्र मिश्रा, अजय दीक्षित, शोएब वारसी, आफताब, प्रमोद दुबे बाबा मौजूद रहे।

30 को म्यूजिकल नाइट्स में झूमेंगे शहरवासी

श्री देवी मेला एवं ग्राम्य सुधार प्रदर्शनी के मंच पर 30 अप्रैल की शाम साढ़े सात बजे बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट्स में शहरवासी झूमेंगे। कार्यक्रम संयोजक हृदेश ¨सह जॉनी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रसिद्ध अभिनेत्री क्लौडिया सिसेल और प्रसिद्ध गायक अल्तमश फरीदी गीतों की महफिल सजाएंगे।

chat bot
आपका साथी