दिवाली पर 15 करोड़ का होगा धुआं

आतिशबाजी को लेकर लोगों में है जबरदस्त उत्साह, बाजार सजे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 10:01 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 10:01 PM (IST)
दिवाली पर 15 करोड़ का होगा धुआं
दिवाली पर 15 करोड़ का होगा धुआं

मैनपुरी : बढ़ते प्रदूषण, सुप्रीम कोर्ट का आदेश और बढ़ती महंगाई। इन सभी से बेफिक्र लोग इस बार दिवाली पर आतिशबाजी चलाकर करोड़ों रुपये का धुआं करेंगे। बाजार में आतिशबाजी की हो रही जबरदस्त बिक्री से संबंधित व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं। मुनाफे को भुनाने के लिए दुकानदारों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

मंगलवार को पर्व की पूर्व संध्या पर आतिशबाजी की दुकानों पर खूब ग्राहक दिखे। पटाखा कारोबारी हेमंत चांदना का कहना है कि हर साल पर्व के दिन ही सबसे ज्यादा आतिशबाजी बिकती है। हां, थोड़ी महंगाई बढ़ी है लेकिन, खरीदारों का जोश कम नहीं हुआ है। उम्मीद है कि इस बार की दिवाली पर जिलेभर में लगभग 15 करोड़ के आसपास आतिशबाजी का कारोबार होगा। लड़ियां लुभा रहीं मन, अनार करेंगे रोशनी: दिवाली पर अबकी पटाखों की रोशनी पर्व का उल्लास बढ़ाएगी। कारेाबारी राजू गुप्ता का कहना है कि बाजार में इस बार लोगों की पसंद को देखते हुए पटाखे मंगाए हैं। रोशनी करने वाले अनार, मशाल, फुलझड़ियों के साथ माफूस उपलब्ध हैं। इसके साथ पांच हजार और दस हजार लड़ियों वाले पटाखों की अलग-अलग रेंज भी है। आसमान में सतरंगी छटा बिखेरने वाले पटाखे भी खास पसंद बने हुए हैं। इसके अलावा बाजार में पहली बार सतरंगी छटा बिखरेने वाली चकरी भी उपलब्ध है। पटाखे चलाने से पहले बरतें सावधानियां: ढीले और नॉयलान के बने कपडे़ न पहनें। बच्चों को फटने वाले पटाखे न दें तथा बड़ों की मौजूदगी में ही चलवाएं। आतिशबाजी चलाते समय नजदीक पानी अथवा रेत से भरी बाल्टी रखें। रॉकेट अथवा तेज आवाज वाले पटाखों का प्रयोग बस्ती के बीच न करें। ज्यादा धुआं करने वाले पटाखे न चलाएं।

chat bot
आपका साथी