एड्स की रोकथाम को जागरुकता जरूरी

मैनपुरी : कुं. आरसी कन्या इंटर कॉलेज में गुरुवार को एड्स की रोकथाम को लेकर आयोजित जागरुकता गोष्ठी मे

By Edited By: Publish:Thu, 27 Oct 2016 05:28 PM (IST) Updated:Thu, 27 Oct 2016 05:28 PM (IST)
एड्स की रोकथाम को जागरुकता जरूरी

मैनपुरी : कुं. आरसी कन्या इंटर कॉलेज में गुरुवार को एड्स की रोकथाम को लेकर आयोजित जागरुकता गोष्ठी में कक्षा नौ से कक्षा 11 तक की छात्राओं ने भाग लिया।

गोष्ठी में प्रधानाचार्या कुसुम चौहान ने कहा कि एड्स एक महामारी का रूप लेता जा रहा है। एड्स को लेकर लोगों के बीच तमाम गलत धारणाएं हैं। अभी भी यह भ्रांति है कि चूमने और छूने से भी यह बीमारी एक से दूसरे में संचरित हो जाती है। उन्होंने कहा कि यह यौन संक्रामक रोग है जो ह्यूमन इम्यूनो डिफीशिएंसी वायरस के कारण फैलता है।

कार्यक्रम संचालिका प्रीती जायसवाल ने कहा कि यह बीमारी दूषित रक्तदान, असुरक्षित यौन संबंधों और दूषित सि¨रज का प्रयोग करने से फैलती है। इतना ही नहीं संक्रमित मां से उसके अजन्मे बच्चे को भी एड्स की बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाता है। सिर्फ जागरुकता से ही इससे निदान पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब यह बेहद जरूरी हो गया है कि इस बीमारी पर चुप्पी साधने की बजाय खुलकर चर्चा की जाए ताकि लोग जागरूक हों। छात्राओं ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस मौके पर ज्योत्सना कठेरिया, उमा दुबे, खुशबू यादव आदि मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी