अक्टूबर तक ग्रीन एक्सप्रेस वे का कार्य करें पूरा

मैनपुरी: प्रमुख सचिव सूचना और आगरा-लखनऊ ग्रीन एक्सप्रेसवे के सीईओ नवनीत सहगल ने गुरुवार को एक्सप्

By Edited By: Publish:Thu, 25 Aug 2016 07:12 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2016 07:12 PM (IST)
अक्टूबर तक ग्रीन एक्सप्रेस वे 
का कार्य करें पूरा

मैनपुरी: प्रमुख सचिव सूचना और आगरा-लखनऊ ग्रीन एक्सप्रेसवे के सीईओ नवनीत सहगल ने गुरुवार को एक्सप्रेस वे का निरीक्षण कर निर्माण कार्य तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने अक्टूबर तक हर हाल में एक्सप्रेस वे का काम पूरा करने को कहा।

श्री सहगल ने मैनपुरी जिले में करहल क्षेत्र से होकर गुजरे ग्रीन एक्सप्रेस वे का एक घंटे तक निरीक्षण किया। उन्होंने नौरमई क्षेत्र के गांव गोटपुर में प्रशासनिक अधिकारियों और एक्सप्रेस वे बना रही कंपनी के अधिकारियों के साथ भी बैठक की। उन्होंने एक्सप्रेस वे में कई किमी तक निरीक्षण कर निर्माण कार्य देखा। उन्होंने कहा कि जहां भी काम धीमा चल रहा है, वहां काम तेज किया जाए। अक्टूबर तक हर हाल में काम पूरा कर लिया जाए।

उन्होंने जिलाधिकारी से भी एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य की बराबर निगरानी करने को कहा। श्री सहगल ने करहल में बन रहे पुल के एप्रोच मार्ग का काम भी जल्द पूरा करने को कहा। उम्मीद जताई जा रही है कि अक्टूबर तक ग्रीन एक्सप्रेस वे पूरी तरह से चलने लायक हो जाएगा, संभवत: अक्टूबर में ही इसका विधिवत उद्घाटन भी हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी