जलभराव से संक्रामक रोग फैलने की आशंका

मैनपुरी: नगर के समीपवर्ती ग्राम नगरिया के लोग इन दिनों परेशान हैं। गांव की गलियों में भरे दूषित ज

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 06:09 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 06:09 PM (IST)
जलभराव से संक्रामक रोग फैलने की आशंका

मैनपुरी: नगर के समीपवर्ती ग्राम नगरिया के लोग इन दिनों परेशान हैं। गांव की गलियों में भरे दूषित जल से कभी भी संक्रामक रोग फैल सकते हैं। ग्रामीणों के अनुसार कई बार गांव में जल निकासी की व्यवस्था की मांग की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। बुधवार को ग्रामीणों ने सीडीओ को पत्र भेजकर गांव में जल निकासी की व्यवस्था की मांग की है।

सीडीओ को भेजे गए पत्र में ग्रामवासी सत्यवती ने कहा है कि पिछले लगभग एक माह से उनके घर के बाहर जल भराव के हालात हैं। जलभराव से दुर्गंध उठती है। इससे कभी भी संक्रामक रोग फैल सकते हैं। कई बार ग्राम प्रधान से मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

श्रीदेवी का कहना है कि जलभराव के चलते घरों तक वाहन पहुंचना तो दूर पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है। रामनिवास का कहना है कि कोई राजनीतिक पहुंच न होने के चलते उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। जन प्रतिनिधि उनकी सुनते नहीं हैं।

ग्रामवासी अमरजीत, राजकुमार, रामकुमार, कल्लू, नेमू, लालाराम, शीलेंद्र, आशीष आदि ने सीडीओ को पत्र भेजकर जलनिकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी