नियुक्ति प्रक्रिया में देरी पर आज तैयार होगी रणनीति

मैनपुरी, भोगांव: प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 15 हजार पदों

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 06:38 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 06:38 PM (IST)
नियुक्ति प्रक्रिया में देरी पर आज तैयार होगी रणनीति

मैनपुरी, भोगांव: प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 15 हजार पदों पर रिक्तियां निकाली गई थीं। इस प्रक्रिया में बीटीसी 2011 और 2012 बैच के प्रशिक्षुओं द्वारा आवेदन किया गया था। पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक शिक्षक चयन प्रक्रिया को अप्रैल में पूरा होना था। लेकिन शासन स्तर से हो रही हीलाहवाली के चलते प्रक्रिया फिलहाल गतिमान नहीं हो पा रही है। इस प्रक्रिया में आवेदन करने वाले बीटीसी प्रशिक्षुओं द्वारा जल्द नियुक्ति को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के दरबार में लगातार दस्तक दी जा रही है। लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम सामने न आने से आजिज प्रशिक्षुओं द्वारा अब बैठक कर प्रभावी रणनीति तैयार की जाएगी। बीटीसी बेरोजगार संघ के जिला समन्वयक रोहित कुमार ने बताया कि प्रक्रिया में जल्दी नियुक्ति पत्र हासिल करने को लेकर शासन स्तर पर आवाज बुलंद करने के लिए सभी की एकजुटता को लेकर सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर पर बैठक होगी। बैठक में आगामी रणनीति और अन्य बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने 2011 और 2012 बैच के सभी बीटीसी प्रशिक्षुओं से बैठक में प्रतिभाग करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी