आसमान से बरसी आग, हवा से शोले

मैनपुरी : गर्मी का प्रकोप अब बदन झुलसाने लगा है। रविवार को पारा 44 डिग्री सेल्सियस को छू गया। आसमान

By Edited By: Publish:Sun, 24 May 2015 08:10 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2015 08:10 PM (IST)
आसमान से बरसी आग, हवा से शोले

मैनपुरी : गर्मी का प्रकोप अब बदन झुलसाने लगा है। रविवार को पारा 44 डिग्री सेल्सियस को छू गया। आसमान से आग बरसी और हवा से शोले। उमस भरी गर्मी से दिन भर लोग बेहाल रहे।

रविवार को गर्मी से हर कोई बेहाल दिखा। 44 डिग्री सेल्सियस तापमान पर लू के थपेड़ों से राहगीरों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। तेज धूप से बचने के लिए सड़क पर चलने वाले लोग छाता, स्कार्फ और ग्लव्स से शरीर को राहत देते दिखे।

गर्मी का असर लोगों को देखने को मिल रहा है। पेट दर्द और डायरिया की शिकायत से रोजाना बड़ी संख्या में मरीज जिला अस्पताल और प्राइवेट चिकित्सकों के पास पहुंच रहे हैं।

जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडीकल ऑफीसर डॉ. सहूद अहमद का कहना है कि बिना चिकित्सीय परामर्श के पेट दर्द की दवा खाना इंसान के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है। मनमर्जी से ली जाने वाली दवाएं सीधे आंतों और किडनी पर असर करती हैं। किडनी में घाव हो जाते हैं। ज्यादा हानिकारक प्रभाव टीबी के रूप में दिखाई देते हैं। उनका कहना है कि ऐसी समस्याओं से बचाव के लिए जरूरी है कि चिकित्सकों की राय लेकर ही दवाओं का सेवन करें।

chat bot
आपका साथी