अब भीड़ के बीच भी होंगे पुलिस कर्मी

मैनपुरी : समाज विरोधी हर प्रकार की गतिविधियों पर अब पुलिस की नजर होगी। भीड़ भाड़ के बीच सादा वर्दी में

By Edited By: Publish:Sun, 24 May 2015 08:09 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2015 08:09 PM (IST)
अब भीड़ के बीच भी होंगे पुलिस कर्मी

मैनपुरी : समाज विरोधी हर प्रकार की गतिविधियों पर अब पुलिस की नजर होगी। भीड़ भाड़ के बीच सादा वर्दी में पुलिस कर्मी लोगों की हर हरकत पर चोरी छिपे नजर रखेंगे।

नवागत पुलिस अधीक्षक उदय शंकर जायसवाल का कहना है कि पुलिस को ज्यादा सक्रिय बनाया जाएगा। नई पहल की जाएगी कि एलआइयू के लोगों को सादी वर्दी में भीड़ के बीच तैनात किया जाएगा। यह भी प्रयास किए जाएंगे कि पुलिस कर्मी हर हरकत पर नजर रखें। अक्सर अराजकतत्व भीड़ का हिस्सा बनकर सरकारी संपत्ति को नुकसान तो पहुंचाते ही हैं साथ ही लोगों को भड़काकर उन्हें समाज विरोधी गतिविधियों के लिए भी उकसाते हैं। एसपी का कहना है कि पुलिस कर्मी भीड़ के बीच भीड़ का हिस्सा बनकर सादा वर्दी में मौजूद होंगे। ये पुलिस कर्मी पल-पल की हरकतों पर नजर रखें और हर विषम स्थिति से आलाधिकारियों को अवगत कराएंगे। ऐसे में हमें अपराधियों को पकड़ने में तो मदद मिलेगी ही, साथ ही अपराध भी कम होगा।

chat bot
आपका साथी