योग के तौर तरीकों को सीखेगें एनसीसी कैडेट

मैनपुरी, भोगांव: संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का फरमान जारी

By Edited By: Publish:Sun, 24 May 2015 07:07 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2015 07:07 PM (IST)
योग के तौर तरीकों को 
सीखेगें एनसीसी कैडेट

मैनपुरी, भोगांव: संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का फरमान जारी किया गया है। योग दिवस को लेकर भारत सरकार द्वारा सभी विभागों को विशेष तैयारियां करने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं। वर्तमान में विभिन्न इंटर कॉलेजों व महाविद्यालयों में एनसीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कैडेट को योग की बारीकियों से अवगत कराने का निर्णय केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय ने लिया है। 25 मई से पहले चरण का आगाज होगा। 15 दिवसीय पहले चरण में 8 जून तक सभी एनसीसी संचालन करने वाले कॉलेजों में नियमित तौर पर 3 घंटे की कक्षा में पतंजलि योगपीठ के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले चरण का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 18 से लेकर 21 जून तक दूसरे चरण में बुलाया जाएगा। जिले में दूसरे चरण का प्रशिक्षण भोगांव, करहल, मैनपुरी, बेवर में दिया जाएगा। योग शिविर में प्रतिभाग करने वाले एनसीसी कैडेट को प्रमाण पत्र के साथ-साथ बोनस अंक दिए जाने की व्यवस्था की गई है। योग शिविरों में एनसीसी के पूर्व कैडेट को भी मौका दिया जा रहा है। एनसीसी के मेजर डॉ. बीके सिंह ने बताया कि जिले में अमर शहीद इंटर कॉलेज बेवर, भारतीय कपिलमुनि कॉलेज करपिया, एनडी कॉलेज भोगांव, आरसी डिग्री कॉलेज, चित्रगुप्त डिग्री कॉलेज, क्रिश्चयन इंटर कॉलेज मैनपुरी, जैन इंटर कॉलेज करहल व आजाद हिंद इंटर कॉलेज करहल में सोमवार सुबह से पतंजलि योग पीठ के योग गुरुओं द्वारा एनसीसी कैडेट को योग की तौर तरीकों को सिखाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी