तिगड्डा की पुलिया बनवाने की मांग

मैनपुरी (करहल) : कस्बे के पूर्वी दिशा से बहने वाले रजवाहा पर बनी तिगड्डा की पुलिया को टूटे कई वर्ष ब

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 07:46 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 07:46 PM (IST)
तिगड्डा की पुलिया बनवाने की मांग

मैनपुरी (करहल) : कस्बे के पूर्वी दिशा से बहने वाले रजवाहा पर बनी तिगड्डा की पुलिया को टूटे कई वर्ष बीत गए लेकिन सही नहीं हुई। ग्रामीणों ने पुलिया बनवाने की मांग की है।

ग्राम नगला अनूप के निवासी सौरभ यादव का कहना है कि कई बार इस पुलिया को बनवाने के लिए क्षेत्रीय प्रतिनिधि ग्राम प्रधान तथा सरकारी अधिकारियों को लिखित देकर पुलिया नहीं बनने से समस्या बताई। कहा कि गांव के छोटे बच्चे तथा महिलाएं वृद्ध टूटी पुलिया पर डाले गए सीमेंट के पटरों पर होकर ही निकल पाते हैं। इसके अलावा किसान भी अपने पशुओं के लिए घास की गठरी सिर पर रखकर निकलते समय रजवाहा में गिरने का खतरा महसूस करते हैं। सबसे बड़ा खतरा तो स्कूल जाने वाले बच्चों को रहता है। इस पुलिया से होकर ही पश्चिमी ओर गांव मानिकपुर तक के लिए छोटी बंबिया भी खेतों की सिंचाई के लिए जाती है। यह भी टूट चुकी है। ग्रामीण किसान धर्मवीर सिंह, शिवदेव, जगदीश सिंह, उपदेश सिंह, राम वीर सिंह, महेश सिंह आदि का इन का यह भी कहना है कि अभी तक इस टूटी पुलिया से रजवाहा में गिरकर कई तो घायल हो चुके हैं। दो लोग तो डूब कर मर चुके हैं। इन लोगों की मांग है कि जनहित में तिगड्डा की पुलिया का तत्काल निर्माण कराया जाए।

chat bot
आपका साथी