शातिर की तलाश में पुलिस व क्राइम ब्रांच की छापेमारी

मैनपुरी, भोगांव: पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हुए हत्या और जानलेवा हमले के ईनामी आरोपी का सुराग ल

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 06:38 PM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 06:38 PM (IST)
शातिर की तलाश में पुलिस व क्राइम ब्रांच की छापेमारी

मैनपुरी, भोगांव: पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हुए हत्या और जानलेवा हमले के ईनामी आरोपी का सुराग लगाने में जुटी पुलिस टीमें अब तक उसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं जुटा सकी हैं। लगातार दबिशों के बावजूद आरोपी का कुछ पता न चल पाने से पुलिस महकमा परेशान है और दूसरी ओर आरोपी के फरार होने के बाद उसके विरोधियों में असुरक्षा का माहौल बनता जा रहा है।

थाना क्षेत्र के ग्राम रूई निवासी प्रॉपर्टी डीलर शमसुद्दीन की हत्या और गांव के ही दूधियां गजराज पाल पर जानलेवा हमले के आरोप में लगातार फरार चल रहे गांव के ही धर्मेंद्र उर्फ टिंकू जाटव पुत्र सरदार सिंह को दीपावली की रात गांव में आने और उसके बाद जबरन अभद्र व्यवहार करने के बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को रात में ही हथकड़ी डालकर थाना कोतवाली के कार्यालय में बैठा दिया था। ड्यूटी पर तैनात मुंशी राजकुमार सिंह को चकमा देकर शातिर ईनामी अपराधी टिंकू रात में अचानक हथकड़ी सहित फरार हो गया था। एक साल से पुलिस की गिरफ्त से दूर रह कर किरकिरी बने टिंकू की इस हरकत से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। शुक्रवार को मुंशी राजकुमार सिंह ने धर्मेंद्र के विरुद्ध थाने से भागने का मामला दर्ज कराया था और उसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए थाना प्रभारी पीएस यादव व क्राइम ब्रांच की टीमों को लगाया गया है। सीओ रामानंद कुशवाहा ने बताया कि टिंकू शातिर अपराधी है। उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिशें दी जा रही हैं। जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा। उन्होंने बताया कि थाने में अपराधियों को हिरासत में लेते समय हवालात में कड़ी सुरक्षा में रखने के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया गया है। वहीं दूसरी ओर टिंकू के थाने से फरार होने के बाद रूई गांव में उसके विरोधियों को एक बार फिर अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है।

chat bot
आपका साथी