चोरी छिपे रेलवे टिकट बिक्री करते युवक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता महोबा बिना अनुमति के जन सेवा केंद्र संचालक चोरी छिपे रेलवे टिकट की बिक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Apr 2022 05:06 PM (IST) Updated:Sat, 02 Apr 2022 03:06 AM (IST)
चोरी छिपे रेलवे टिकट बिक्री करते युवक गिरफ्तार
चोरी छिपे रेलवे टिकट बिक्री करते युवक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, महोबा: बिना अनुमति के जन सेवा केंद्र संचालक चोरी छिपे रेलवे टिकट की बिक्री करते पकड़ा गया। सूचना पर रेलवे के अधिकारिकायों ने छापेमारी कर संचालक के पास से कई आइडी और कंप्यूटर कब्जे में लिया। आरोपित पर रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गुरुवार की रात प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह महानिरीक्षक, उत्तर मध्य रेलवे रवींद्र वर्मा, मंडल सुरक्षा आयुक्त झांसी आलोक कुमार के निर्देशन में निरीक्षक महोबा रजिद कुमार के पर्यवेक्षण में ई-टिकटों के अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसके तहत उप निरीक्षक संतोष कुमार वर्मा व सहायक उप निरीक्षक सुजीत कुमार की टीम ने कुलपहाड़ स्थित नेहा कंप्यूटर्स एवं जन सेवा केंद्र में दबिश दी। आरोपित संचालक 28 वर्षीय अखलेश कुमार निवासी भटेवरा खुर्द कोतवाली कुलपहाड़ ने बताया कि वह किराए पर दुकान लिए है। कंप्यूटर व आनलाइन का काम करता है। उसके पास कोई वैध एजेंट यूजर आइडी नहीं मिली। उसके पास अपनी दो यूजर आइडी मिलीं, जिससे ग्राहकों को ई-टिकट बना कर बिक्री करता था। इसमें निर्धारित मूल्य से 80-100 रुपये अधिक लेता था। आरोपित की अपनी आइडी से आगामी यात्रा के एक टिकट 472.70 रुपये व पिछली यात्रा के 41 टिकट जिनकी कीमत 16505.51 रुपये बरामद हुए। आरोपित को गिरफ्तार कर उसके पास से टीम ने ई-टिकट, सीपीयू व मोबाइल जब्त कर लिया। नकद 2000 रुपये भी बरामद किए। आरपीएफ इंस्पेक्टर रजिद कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच सहा. उप निरीक्षक रामसिंह को सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी