योग कर दिया स्वस्थ्य रहने का संदेश

जागरण संवाददाता महोबा छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रविवार को जनपद में तमाम लोगों ने योग ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Jun 2020 07:50 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 06:10 AM (IST)
योग कर दिया स्वस्थ्य रहने का संदेश
योग कर दिया स्वस्थ्य रहने का संदेश

जागरण संवाददाता, महोबा : छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रविवार को जनपद में तमाम लोगों ने योग किया। कोरोना महामारी को देखते हुए कहीं पर कोई आयोजन तो नहीं हुआ पर लोगों ने अपने घरों में ही योग किया।

वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए किसी प्रकार का सार्वजनिक तौर पर आयोजन किया जा रहा है। 21 जून का दिन सबसे लंबा होता है और योग मानव को लंबा जीवन प्रदान करता है। रविवार को लोगों ने अपने परिवार के साथ घरों पर ही योग किया। व्यवसायी अंकुर शिवहरे ने बच्चों और पत्नी के साथ योग किया और बताया कि योग भारत की प्राचीन पंरपरा का अमूल्य उपहार है, ये दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है। विनोद कुशवाहा ने कहा कि योग मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है, विचार संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है। सिद्धांत त्रिपाठी ने मोहल्ले के बच्चों के साथ छत पर ही योग किया। लोगों ने अपने घरों में भुजंग आसन, बाल आसन, नटराज आसन, गोमुख आसन, हलासन, सुखासन, ताड़ासन, कोणासन, उष्टासन, वज्रासन, वृक्षासन, दंडासन, कपाल भांति, अनुलोग विलोल आसन किए। विश्व योग दिवस के मौके पर मां चंद्रिका महिला महाविद्यालय की छात्राओं को प्राचार्य डॉ. ज्योति सिंह ने ऑनलाइन योग कराया गया और योग से होने वाले फायदे बताए गए। आरती साहू, मुस्कान, पूजा, साक्षी सहित तमाम छात्राओं ने योग किया। सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट भी डाली।

chat bot
आपका साथी