महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता से करें निस्तारित

जागरण संवाददाता, महोबा : कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता की अध्यक्ष

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 11:27 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 11:27 PM (IST)
महिलाओं की समस्याओं को  प्राथमिकता से करें निस्तारित
महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता से करें निस्तारित

जागरण संवाददाता, महोबा : कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी सहदेव की उपस्थिति में महिला जनसुनवाई की गयी, जिसमें आए छह प्रकरणों पर सदस्य ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारित करने हेतु निर्देश दिये। उन्होनें स्वास्थ्य सेवाओं में हो रही लापरवाही पर मुख्य चिकित्साधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होनें कहा कि जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं पूर्णत: नि:शुल्क हैं, इसलिए आपरेशन, डिलिवरी एवं दवाओं इत्यादि में किसी भी रूप में गरीबों से पैसा न लिया जाए।

उन्होनें निर्देश दिया कि महिलाओं की डिलिवरी के दौरान एवं बाद में निश्शुल्क नैपकिन का वितरण किया जाये और कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जिन अपात्र लोगों को गोल्डन कार्ड का वितरण कर दिया गया है, उनको निरस्त कर पात्रों को ही कार्ड जारी किया जाए। इसके अलावा उन्होनें परियोजना निदेशक तथा एपीओ डूडा को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भी पात्रों को ही लाभान्वित करें तथा कांशीराम आवास योजना में किराए पर रह रहे लोगों को तत्काल बाहर कर पात्र लोगों में उनका आवंटन सुनिश्चित कराया जाए। पेयजल से संबन्धित प्राप्त शिकायतों पर उन्होनें समस्त अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पानी की समस्या को तत्काल दूर करने के लिए टैंकर की व्यवस्था की जाए तथा स्थाई समाधान के लिए नई कार्ययोजनाएं भी तैयार की जाएं। उन्होनें जिला पूर्ति अधिकारी सत्यप्रकाश शाक्य को इस आशय से निर्देशित किया कि राशन कार्डों का तीन दिन के अंदर शत-प्रतिशत वितरण किया जाए तथा कोटेदारों द्वारा धांधली करने पर उन पर एफआइआर दर्ज कराकर जेल भेजने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने सभी अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करें, इसमें विलंब होने पर किसी को बख्सा नहीं जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ¨सह सेंगर, मुख्य विकास अधिकारी हीरा ¨सह, अपर जिलाधिकारी पूनम निगम, अपर पुलिस अधीक्षक वंशराज यादव, परियोजना निदेशक आरएस गौतम, क्षेत्राधिकारी सदर जितेन्द्र दुबे, सूचनाधिकारी सतीश कुमार यादव, भाजपा जिला महामंत्री संदीप शुक्ला, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष नीतू ¨सह सहित अन्य महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी