सफेदपोश बचाव में जुटे, युवक पकड़ से दूर

जागरण संवाददाता, महोबा : बैंक प्रबंधक के पुत्र की करतूत के कारण दो युवतियों के भविष्य पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Feb 2018 03:02 AM (IST) Updated:Thu, 22 Feb 2018 03:02 AM (IST)
सफेदपोश बचाव में जुटे, युवक पकड़ से दूर
सफेदपोश बचाव में जुटे, युवक पकड़ से दूर

जागरण संवाददाता, महोबा : बैंक प्रबंधक के पुत्र की करतूत के कारण दो युवतियों के भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है। प्रेमिका को धोखे में रख कर दूसरी शादी रचाने के मामले में खुलासा होने पर लोगों की जुबान पर अब एक ही सवाल है कि आखिर युवक ने ऐसा क्यों किया। परिवार से भी सच छुपाया और अपनी प्रेमिका को अंधेरे में रखे रहा। युवक अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।

मुख्यालय के तिवारीपुरा के निवासी इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के प्रबंधक अनिल चतुर्वेदी के पुत्र निशांत ने दिल्ली में रहकर एक युवती को अपने जाल में फंसाया और उससे शादी करने का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बीती 18 फरवरी को उसने महोबा में ही एक युवती से शादी रचा ली। किसी तरह से इस शादी की बात दिल्ली की युवती को लग गई। वह महोबा आ धमकी और यहां पुलिस को सारी कहानी सुनाई तथा युवक पर मुकदमा दर्ज कराया। इधर मामले के खुलासे के बाद युवक से शादी करने वाली युवती जो अपनी ससुराल पहुंच कर जीवन के सपने बुनने शुरु ही किए थे कि उसके पति और युवती के संबंधों का चिट्ठा खुल जाने से उस पीड़ित युवती के साथ वह भी बीच भंवर में फंस गई है। बैंक प्रबंधक के पुत्र निशांत चतुर्वेदी की इस हरकत की समाज में तीखी ¨नदा हो रही है।

पर्दे के पीछे से समझौता कराने वाले भी सक्रिय

20 फरवरी को दिल्ली की युवती की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया था लेकिन अभी तक युवक पकड़ से दूर है। चर्चा है कि एक प्रतिष्ठित परिवार से जुड़े मामले में कई सफेदपोश इस मामले में समझौता कराने का प्रयास कर रहे हैं। इस मामले में एसएचओ विक्रमाजीत ¨सह ने कहा कि युवक जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।

chat bot
आपका साथी