स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से दो मासूमों की मौत

जागरण संवाददाता, महोबा : जिला अस्पताल में प्रसूताओं के मामलों में भी लापरवाही की जा रही है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 11:25 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 11:25 PM (IST)
स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से दो मासूमों की मौत
स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से दो मासूमों की मौत

जागरण संवाददाता, महोबा : जिला अस्पताल में प्रसूताओं के मामलों में भी लापरवाही की जा रही है। जिले के बम्हौरीकला गांव निवासी सूरज पत्नी बाबूलाल को प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल लाया गया। यहां मौजूद नर्सो ने बच्चा उल्टा होने की बात कहकर उसे रेफर कर दिया। लेकिन परिजन महिला को अस्पताल में ही रखे रहे और उसका कुछ देर बाद प्रसव हो गया। इससे सकते में आए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जच्चा बच्चा को भर्ती किया गया। लेकिन नवजात की लापरवाही से मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। उधर पनवाड़ी कस्बा निवासी मुसीद के एक दिन के बच्चे की अचानक हालत बिगड़ने लगी तो परिजन आनन-फानन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी