लुट रहा कुदरत का खजाना, छलनी हो रहा नदियों का सीना

जागरण संवाददाता, महोबा : बुंदेली धरा को कुदरत से मिली सदानीरा नदियों और पर्वतों पर खनन माफिया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 11:25 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 11:25 PM (IST)
लुट रहा कुदरत का खजाना, छलनी हो रहा नदियों का सीना
लुट रहा कुदरत का खजाना, छलनी हो रहा नदियों का सीना

जागरण संवाददाता, महोबा : बुंदेली धरा को कुदरत से मिली सदानीरा नदियों और पर्वतों पर खनन माफियाओं की नजर लग गई है। जिले में माफियाओं और अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा अवैध खनन अब भयावह स्थिति पर पहुंच गया है।

इलाके के लोगों के मुताबिक पनवाड़ी, महोबकंठ, श्रीनगर के नदी घाटों व कबरई के पहाड़ों में अवैध खनन कर धड़ल्ले से माफिया रोजाना 125 से 150 ट्रक व डंपर पत्थर और बालू निकालते हैं। इसके चलते पांच साल तक पहले के पहाड़ अब 200 से 250 फुट खाई का रूप ले चुके हैं। वहीं आंख मूंदे प्रशासन कार्रवाई के नाम पर महज एक या दो ट्रक पकड़कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेता है। खनन का यही हाल रहा तो नदियां व पहाड़ केवल जुबां पर ही सिमटकर रह जाएंगे।

रात के अंधेरे में मशीनों से होता खनन

माफिया दिन के बजाए रात में अधिक खनन कर रहे हैं। विरोध करने वाले ग्रामीणों को भी रुपए देकर चुप करा देते हैं। रात दिन घाटों से बालू निकाल शासन को लाखों के राजस्व हानि पहुंचा रहे हैं। रास्ते क्षतिग्रस्त, जिम्मेदार चुप

रोजाना 150 के करीब बालू व पत्थर लदे ट्रकों के निकलने से रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हाल ही में पनवाड़ी में माफिया ने अवैध पुल बना लिया लेकिन जिम्मेदार कुछ नहीं देखते। हर पल खतरे में रहती है ¨जदगियां

कबरई पत्थर मंडी में नियमों को ताक में रखकर हो रही ब्ला¨स्टग से अब तक कई लोग जिंदगी से हाथ धो चुके हैं लेकिन घरवालों को माफिया रुपए देकर शांत करा देते हैं। कुछ साल पहले तक कबरई में जहां ऊंचे पहाड़ होते थे, वहीं अब उतनी ही गहरी खदानें हो चुकी हैं।

जीवनदायिनी के आस्तित्व का खतरा

पनवाड़ी व महोबकंठ क्षेत्र में वर्मा, धसान आदि वरदान के रूप में मिली नदियों के अस्तित्व का संकट हो गया है। नदियों से कभी सिंचाई होती थी, लेकिन अब नदियों में पानी बेहद कम हो गया है। वहीं खनन के कारण पहले जहां पानी 80 फुट पर मिलता था, अब 15 फुट गिरकर 95 फुट पर मिलता है।

दो माह में गई तीन जानें -

-20 जुलाई - मकरबई में पहाड़ से नीचे उतरते वक्त धरौन निवासी प्रताप व बघवा का सोनू की खदान में गिरने से मौत

- 22 जुलाई - बूढ़ी गौहारी में बारिश से बोल्डर की दीवार ढहने से बरबई निवासी जयनारायण उ़र्फ पप्पू से मौत

-14 अगस्त - श्रीनगर के ढुडैया निवासी गोविन्द दास विश्वकर्मा पत्थर गिराते समय 300 फीट नीचे खाई में गिरा।

वर्जन -

अवैध परिवहन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई जारी है। गरीबी के चलते लोग काम पहाड़ों पर काम करते हैं। हादसों को रोकने के लिए माइंस सेफ्टी विभाग को पत्र लिख रहे हैं। उनके समन्वय से ही कुछ किया जा सकता है।

- अंजनी कुमार ¨सह, जिला खान अधिकारी

chat bot
आपका साथी