नदारद मिले तीन बीएलओ, वेतन रोका

जागरण संवाददाता, महोबा : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 11:16 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 11:16 PM (IST)
नदारद मिले तीन बीएलओ, वेतन रोका
नदारद मिले तीन बीएलओ, वेतन रोका

जागरण संवाददाता, महोबा : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 31 अक्टूबर तक किया जाना है। इसी के तहत रविवार को जनपद के प्रत्येक बूथ पर मतदाता सूची की विसंगतियों को दूर करने के लिए बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है। उपजिलाधिकारी राजेश यादव ने सदर विधानसभा के बूथों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीन बूथों पर बीएलओ नदारद मिले जिनका वेतन रोकने का आदेश दिया गया।

जिलाधिकारी सहदेव ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि वे विशेष अभियान के अलावा घर-घर जाकर मतदाता सूची को दुरुस्त करने का कार्य करें। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसील सदर राजेश यादव ने विधानसभा के अंतर्गत 15 से अधिक बूथों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्कूल हमीरपुर चुंगी, बिच्छू पहाड़िया, शाह पहाड़ी, कुम्हड़ौरामाफ, चुरबुरा,श्रीनगर, भैरवगंज, बिलवाई, बन्धनवार्ड, सर्राफीपुरा एवं पॉलिटेक्निक स्थिति बूथों के निरीक्षण के दौरान बूथ संख्या 88 पॉलिटेक्निक, बूथ संख्या 34 प्राथमिक विद्यालय पवा एवं बूथ संख्या 1 प्राथमिक विद्यालय लुहेड़ी में क्रमश: राजेंद्र राजपूत, रश्मि एवं जय¨सह को अनुपस्थित पाय। इस पर उन्होंने इन बीएलओ पर वेतन रोकने तथा विभागीय कार्रवाही करने के निर्देश जारी किए। अन्य बूथों पर कार्यरत बीएलओ के कार्यो की सराहना भी की। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार सदर अमरकांत सेन सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी