सांड़ के हमले से घायल वृद्ध ने दम तोड़ा

संवाद सहयोगी, कुलपहाड़(महोबा): ग्राम मुढारी में आवारा सांड़ ने लोगों का घर से निकलना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 11:03 PM (IST)
सांड़ के हमले से घायल वृद्ध ने दम तोड़ा
सांड़ के हमले से घायल वृद्ध ने दम तोड़ा

संवाद सहयोगी, कुलपहाड़(महोबा): ग्राम मुढारी में आवारा सांड़ ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। पांच दिन पहले सांड़ ने गाव के श्रीपत राजपूत (62) को खेत में फसल की रखवाली करते समय घायल कर दिया। इलाज के दौरान उनकी कानपर में मौत हो गई।

इलाके में घूमने वाला आवारा सांड़ श्रीपत राजपूत के खेत के पास ही अपना अड्डा बनाए है। जैसे ही वे खेत से घर के लिए निकले तो उसने उन पर हमला कर दिया। जिससे श्रीपत के पेट मे सींग घुस गयी और आंत व लीवर बाहर निकल आए। खेत पर मौजूद पत्नी ने नजारा देखा तो भाग कर अपने पुत्र अमरीश राजपूत खबर दी। परिजन तत्काल जिला अस्पताल ले गये जहां पर डॉक्टर सुल्लेरे ने प्राथमिक उपचार कर हैलेट अस्पताल कानपुर को रिफर कर दिया। अमरीश ने आरोप लगाया कि डॉक्टर सुल्लेरे ने रिफर लेटर पर मेडिकल कालेज झांसी लिख दिया था जिससे कानपुर में भर्ती करने में परेशानी व समय की बर्बादी हुई और समय से इलाज नहीं मिला। कानपुर में आपरेशन के बाद भी श्रीपत की देर शाम मौत हो गई। सांड़ गांव के ही बीजा बाजपेई सहित लगभग छह लोंगों को घायल कर चुका है, जिससे लोगों में भय व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी