कार खाई में गिरी, बाल-बाल बचे बच्चे

संवाद सूत्र (महोबा) पनवाड़ी : ग्राम महुआ के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो जैसे ही मोड़ के पास पह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 11:19 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 11:19 PM (IST)
कार खाई में गिरी, बाल-बाल बचे बच्चे
कार खाई में गिरी, बाल-बाल बचे बच्चे

संवाद सूत्र (महोबा) पनवाड़ी : ग्राम महुआ के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो जैसे ही मोड़ के पास पहुंची कि उसे मोड़ने के चक्कर में चालक का संतुलन कार से संभल नहीं सका और कार दस फिट नीचे जा गिरी। घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने मदद कर सभी को कार से बाहर निकाला। एक किशोरी को मामूली चोट आई है बाकी सभी बच्चे व अन्य सवारियां सुरक्षित हैं।

सोमवार को कांशीराम कालोनी निवासी एक परिवार शादी के बाद लड़की को विदा कराने के लिए पनवाड़ी ब्लाक के गिरोर गांव जा रहे थे। इस सात बच्चे व दो अन्य लोग सवार थे। अभी यह लोग महुआ गांव के पास ही पहुंचे थे कि मोड़ के साथ कार असंतुलित होकर खाई में चली और कई पलटी खा कर पलट गई। घटना होते ही बच्चों की चीख पुकार मचने लगी तो वहां से गुजर रहे लोग मदद को खाई में नीचे गए सभी को बाहर निकाला। गनीमत रही कि सभी सकुशल बच गए। एक किशोरी आकांछा 15 तो चोट आने पर उसे पनवाड़ी अस्पताल में इलाज कराया गया। बाद में वह लोग दूसरे वाहन से गिरोर के लिए रवाना हो गए।

chat bot
आपका साथी