ईमानदारी व प्रेम के मापदंड से मिलेगी सफलता

जागरण संवाददाता, महोबा: युवकों को अपने जीवन में ईमानदारी, शुद्धता, नि:स्वार्थता व प्रेम का पैमा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Oct 2018 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 04 Oct 2018 11:34 PM (IST)
ईमानदारी व प्रेम के मापदंड से मिलेगी सफलता
ईमानदारी व प्रेम के मापदंड से मिलेगी सफलता

जागरण संवाददाता, महोबा: युवकों को अपने जीवन में ईमानदारी, शुद्धता, नि:स्वार्थता व प्रेम का पैमाना बनाकर आत्म¨चतन करना होगा। यह आत्म ¨चतन और मानकों का खरापन उन्हें सफलता की राह दिखाएगा। यह बात इनीशिएटिव आफ चेंज संस्था द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित बुंदेलखंड युवा नीति संवाद में वक्ताओं ने कही। उन्होंने कहा कि जिस दिन युवक आत्ममंथन कर लेगा वह दिन दूर नहीं जब देश में एक क्रांति बदलाव आएगा।

सुबह पूजन से शुरू हुए बुंदेलखंड नीति संवाद में अलग अलग कई सत्रों का आयोजन किया गया। इनीशिएटिव आफ चेंज संस्था से जुड़े देश के विभिन्न 25 हिस्सों आए 40 युवक युवतियों ने मौजूद लोगों से अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम समन्वयक मुंबई निवासी विरल मजुमदार ने कहा कि इनीशिएटिव आफ चेंज संस्था लेटअस मेक ए डिफरेंस पर काम करते हुए मुख्य रूप से चार मानकों प्रेम, शुद्धता, ईमानदारी व नि:स्वार्थता के सिद्धांतों पर चलती है। हमें देखना है कि क्या हमारे जीवन में इन चार मूल्यों को उचित स्थान मिल रहा है। यदि नहीं तो इन्हें स्थान देने का प्रयास करना चाहिए। इससे जीवन में अपने आप बदलाव नजर आएगा। संस्था के महाराष्ट्र पंचगनी हिलस्टेशन के मुख्यालय में इन्हीं सिद्धांतों पर जीवन ढालने के लिए आइएएस, शिक्षक, उद्यमी, युवक आदि विभिन्न समूहों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है। प्रशिक्षण के बाद लोगों ने अपने जीवन में आमूल चूल बदलाव महसूस किया है।

बुंदेलखंड युवा नीति संवाद के तहत भी इन्हीं मानदंडों को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया गया। विरल के अनुसार संस्था के समन्वयक व प्रेरक लोगों को केवल सही राह दिखाते हैं। युवा शक्ति को उस पर चल कर अपने साम‌र्थ्य के अनुसार अपना जीवन सफल करना होगा। बुंदेलखंड में सूखे की मार जरूर है पर पूरे देश की तरह यहां भी युवा शक्ति के अंदर आलस्य घर कर गया है। जिस दिन जीवन से यह आलस्य भाग जाएगा उस दिन देश में एक क्रांतिकारी परिवर्तन होगा।

बीच के एक सत्र में संस्था के प्रेरकों ने अलग अलग युवकों के समूहों के साथ बैठक उनके जीवन का उद्देश्य जाना और जीवन के वास्तविक मार्ग पर चलने को प्रेरित किया। विरल ने कहा कि बुंदेलखंड में इस तरह का पहला कार्यक्रम हो रहा है जल्दी ही वे यहां की युवा शक्ति के लिए तीन से आठ दिन तक जो भी संभव होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर युवा पीढ़ी को वास्तविक मार्ग दिखाने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर ¨सह ने किया।

chat bot
आपका साथी