भूमि संबंधी शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण

जागरण टीम, महोबा : जनपद में हुए थाना समाधान दिवस पर अधिकांश थानों में आई भूमि विवाद संबधी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 11:17 PM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 11:17 PM (IST)
भूमि संबंधी शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण
भूमि संबंधी शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण

जागरण टीम, महोबा : जनपद में हुए थाना समाधान दिवस पर अधिकांश थानों में आई भूमि विवाद संबधी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

कुलपहाड़ सहयोगी के अनुसार उपजिलाधिकारी जंगबहादुर ¨सह की अध्यक्षता व सीओ वंश नारायन ¨सह की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस में 15 शिकायतों में 3 भूमि सम्बन्धी शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। सुबराती पुत्र फकीरे नजरबाग कुलपहाड़, पार्वती पत्नी वंशीधर व फुलिया की शिकायतों का निस्तारण हुआ। इस मौके पर एसएचओ बृजेन्द्र ¨सह, जैतपुर चौकी इंचार्ज विमल ¨सह व कानूनगो लेखपाल मौजूद रहे।

चरखारी सहयोगी के अनुसार थाना समाधान दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक बीआर यादव, उपजिलाधिकारी चरखारी के साथ प्रभारी निरीक्षक थाना चरखारी रीता ¨सह के सामने 8 प्रार्थना पत्र आये। जिसमें से मौके पर 3 का निस्तारण किया गया। अख्तर खान निवासी तुर्कियाना, मानसिह बम्होरी कला संजय कुमार व श्रीमती खिलिया निवासी अठकोहा ने प्रार्थना पत्रों में खेत मे कब्जा तथा चकरोडों पर कब्जा करने की शिकायत की है। फरीदा वेगम निवासी हाथी खाना श्रीमती कुशुमा निवासी बम्होरी ने क्रमश: सास, देवर पर गालीगलौज करने, बम्होरी के महेन्द्र पर भी गाली देने तथा पीटने का आरोप लगाया गया। लेखपाल, एसआइ कमलेश कुमार, एसआइ अमित द्विवेदी, एसआइ सचिन मौजूद रहे।

खरेला सूत्र के अनुसार थाना में समाधान दिवस में सुनवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक वंशराज यादव व तहसीलदार परशुराम पटेल, प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार बाजपेयी, नगर पंचायत वरिष्ठ लिपिक सत्य प्रकाश खरे ने लोगों की समस्याओं का निराकरण किया।

chat bot
आपका साथी