हिदू देवताओं पर टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की मांग

जागरण संवाददाता महोबा सोशल मीडिया पर हिदू देवी व देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की किए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 06:38 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:04 AM (IST)
हिदू देवताओं पर टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की मांग
हिदू देवताओं पर टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की मांग

जागरण संवाददाता, महोबा : सोशल मीडिया पर हिदू देवी व देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की किए जाने पर हिदू संगठनों में उबाल है। रविवार को बजरंगदल के विभाग संयोजक सत्येंद्र प्रताप, अनुज महाराज जिला अखाड़ा प्रमुख आदि ने कोतवाल अनिल कुमार सिंह को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है। सत्येंद्र प्रताप ने बताया कि पहले भी देवी देवताओं पर इस तरह की टिप्पणी की गई हैं। अब हिदू चुपचाप नहीं बैठेंगे। बताया कि कुछ माह से सोशल मीडिया पर हिदू धर्म के लाखों वर्षो से अटूट आस्था रखने वाले भगवान के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर वैदिक मंत्रों का गलत अर्थ लिखा गया है। इससे हिदू धर्म को मानने वालों की आस्था पर चोट पहुंची है। सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट से माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी