अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में हिस्सा लेंगे आरबीपीएस के छात्र

(महोबा) कुलपहाड़ : जन समुदाय में वैज्ञानिक सोच को सृजित करने तथा बीते वर्षों में विज्ञान एवं प्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Sep 2017 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 21 Sep 2017 03:00 AM (IST)
अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में हिस्सा लेंगे आरबीपीएस के छात्र
अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में हिस्सा लेंगे आरबीपीएस के छात्र

(महोबा) कुलपहाड़ : जन समुदाय में वैज्ञानिक सोच को सृजित करने तथा बीते वर्षों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारतीय योगदान को उजागर करने के उद्देश्य से चेन्नई में अक्टूबर में आयोजित होने जा रहे चार दिवसीय भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान उत्सव में नगर के आरबीपीएस स्कूल के छात्र छात्राएं भी शिरकत करेंगे।

गौरतलब है कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार तथा विज्ञान भारती आगामी 13 से 16 अक्टूबर को तमिलनाडु के चेन्नई में नए भारत के लिए विज्ञान विषय पर तीसरा भारत अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान उत्सव (आईआईएसएफ) मनाने जा रहा है। आरबीपीएस के निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय सांसद पुष्पेंद्र ¨सह चंदेल के प्रयासों से आरबीपीएस के छात्रों को इस विज्ञान उत्सव में भाग लेने का न्यौता मिला है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में भाग लेने से छात्रों में अभी से वैज्ञानिक सोच विकसित होगी साथ ही उनकी विज्ञान के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी। अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में भागीदारी को लेकर छात्रों एवं शिक्षकों में हर्ष का वातावरण व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी