21 सियासी रणबांकुरों में होगा महासंग्राम

जागरण संवाददाता, महोबा : बुंदेली धरा में सियासी संग्राम का अब कुछ ही समय शेष रह गया है। जिले की दोन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 01:01 AM (IST)
21 सियासी रणबांकुरों में होगा महासंग्राम
21 सियासी रणबांकुरों में होगा महासंग्राम

जागरण संवाददाता, महोबा : बुंदेली धरा में सियासी संग्राम का अब कुछ ही समय शेष रह गया है। जिले की दोनों विधानसभाओं में कुल मिलाकर 21 सियासी रणबांकुरे मैदान में है और गुरुवार 23 फरवरी को उनका सियासी भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा। फिलहाल इस वक्त सभी अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं।

बता दें कि चरखारी विधानसभा सीट से कुल 15 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। लेकिन इनमें से चार प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त हो गए थे। इसी तरह महोबा विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 14 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। यहां भी जांच दौरान चार प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त किए गए थे। इसके अलावा किसी अन्य प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया था। इस तरह महोबा विधानसभा सीट से 10 व चरखारी में 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। गुरुवार को मतदान के बाद इन प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा और 11 मार्च को मतगणना के बाद पता चल सकेगा कि कौन जीतेगा और किसके हाथ हार की मायूसी लगेगी। फिलवक्त सभी विधायक बनने का ख्वाब देख रहे हैं।

chat bot
आपका साथी