प्रधान ने अपने स्वजन को दिया योजनाओं का लाभ, बैठी जांच

प्रधान ने अपने स्वजन को दिया योजनाओं का लाभ बैठी जांच

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2022 05:09 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2022 05:09 PM (IST)
प्रधान ने अपने स्वजन को दिया योजनाओं का लाभ, बैठी जांच
प्रधान ने अपने स्वजन को दिया योजनाओं का लाभ, बैठी जांच

प्रधान ने अपने स्वजन को दिया योजनाओं का लाभ, बैठी जांच

संवाद सूत्र, बेलाताल (महोबा): ग्राम प्रधान ने सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को न देकर अपात्र व अपने परिजनों को दीं। इसकी शिकायत करके ग्रामीणों ने पात्रों को लाभ दिलाने की मांग की है। खंड विकास अधिकारी ने इस मामले की जांच कर दोषी होने पर कार्रवाई की बात कही है। विकास खंड जैतपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत महेवा के ग्राम प्रधान की ओर से मनरेगा योजना के अंतर्गत गांव में ऐसे परिवार का चयन करना था जिनके पास पशु हों। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने अपने ही परिवार के सदस्यों का चयन कर निर्माण कार्य कर दिया साथ ही भुगतान भी हो गया। ग्राम प्रधान ने पांच लाभार्थियों का चयन किया था। जिसमें ग्राम प्रधान ने अपने पिता कल्लू के नाम पशु शैड बनवाया। जबकि लाभार्थी गांव में न रहकर अन्य गांव दादरी में निवास करते हैं। ग्राम प्रधान ने अपनी चाची फूलारानी पत्नी फूलसिंह के नाम से पशु शैड बनवाया जबकि इनके कोई औलाद नहीं है । प्रधान ने अपने भतीजा ब्रजकिशोर पुत्र कालीचरण के नाम पशु शैड बनवाया है। कुटरा निवासी मदन सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत दी है। खंड विकास अधिकारी सौम्या आलोक ने बताया कि कमेटी बनाकर जांच कराई जा रही हैं, जो भी दोषी होगा कार्रवाई होगी। ग्राम प्रधान सत्तीदीन ने बताया कि चुनावी रंजिश के कारण झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी