¨हदू युवा वाहिनी ने पीएम को भेजा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, महोबा: ¨हदू युवा वाहिनी भारत के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सदर तह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Oct 2018 11:59 PM (IST) Updated:Wed, 10 Oct 2018 11:59 PM (IST)
¨हदू युवा वाहिनी ने पीएम को भेजा ज्ञापन
¨हदू युवा वाहिनी ने पीएम को भेजा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, महोबा: ¨हदू युवा वाहिनी भारत के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सदर तहसील पहुंचकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कराने के लिए नारेबाजी की और बाद में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।

¨हदू युवा वाहिनी भारत के जिला प्रभारी स्वतंत्र उपाध्याय के नेतृत्व में जिला महामंत्री अनमोल द्विवेदी, नीरज शुक्ला, जिला मंत्री राजा राना, आशीष अग्निहोत्री, कुलदीप कुमार वर्मा, हर्ष परिहार, अर्जुन पंडित, बबलू कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि 1546 में बाबर ने अयोध्या में स्थित राम जन्म भूमि मंदिर गिराकर मस्जिद का निर्माण कराया था। 1865 से भव्य राम मंदिर के निर्माण का मुकदमा लंबित है। राम मंदिर से अरबों ¨हदुओं की आस्था जुड़ी है। श्रीराम जन्म स्थान पर एक भव्य राम मंदिर का मामला स्वतंत्र भारत की अदालत में अब तक विचाराधीन है। पुरातत्व विभाग ने राम जन्म भूमि के साक्ष्य भी उपलब्ध कराए हैं। फिर भी राम मंदिर का निर्माण नहीं हो सका। उन्होंने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी