पाइप लाइन बिछवाने के लिए तहसील में शुरू हुआ धरना

जागरण संवाददाता महोबा शहर के मुहल्ला सुभाष नगर ब्लाक के पीछे पेयजल पाइप लाइन न डालने स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 06:34 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 06:34 PM (IST)
पाइप लाइन बिछवाने के लिए तहसील में शुरू हुआ धरना
पाइप लाइन बिछवाने के लिए तहसील में शुरू हुआ धरना

जागरण संवाददाता, महोबा : शहर के मुहल्ला सुभाष नगर ब्लाक के पीछे पेयजल पाइप लाइन न डालने से मुहल्लेवासी परेशान हो चुके हैं। सांसद, कमिश्नर से लेकर डीएम तक को ज्ञापन दे चुके लेकिन आजतक पाइप लाइन नहीं डाली गई। सोमवार को गुस्साए लोगों ने सदर तहसील परिसर में धरना प्रारंभ कर दिया है।

धरने पर बैठे सुभाष नगर निवासी अर्चना, गोमती, माया, सुशीला, मोहन, शिवदेवी, सुदामा, गीता, रामा, आयशा आदि ने बताया कि मुहल्ले में पेयजल पाइप लाइन डलवाने के लिए मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, मंडलायुक्त, डीएम और कई बार संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अधिकारी केवल आश्वासन देते हैं पर कार्रवाई नहीं करते। मुहल्ले में पाइप लाइन न डालने से पानी की किल्लत बनी रहती है। दूर दराज क्षेत्र से पानी लाना पड़ता है। परिवार के दो सदस्य चार से छह घंटे तक पानी भरते हैं। इससे वह कई बार काम धंधे पर भी नहीं जा पाते। मुहल्ले में गरीब वर्ग के लोग रहते हैं और वह बोरिग कराने में सक्षम नहीं हैं। पाइप लाइन डलवाने के लिए सभी से गुहार लगा चुके हैं और अंत में धरने पर बैठे हैं।

chat bot
आपका साथी