कार्यक्रम में नाचीं बार बालाएं, वीडियो वायरल

जागरण संवाददाता महोबा कोविड-19 के कहर के बीच नियमों की भी कुछ लोगों द्वारा जमकर धज्जि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 05:26 PM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 05:26 PM (IST)
कार्यक्रम में नाचीं बार बालाएं, वीडियो वायरल
कार्यक्रम में नाचीं बार बालाएं, वीडियो वायरल

जागरण संवाददाता, महोबा: कोविड-19 के कहर के बीच नियमों की भी कुछ लोगों द्वारा जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बुधवार की रात्रि एक कार्यक्रम में नियमों का उल्लंघन करते हुए आयोजकों ने बालाओं से डांस कराया। तेज आवाज में डीजे बज रहा था और न तो कोई मास्क पहने था और न ही शारीरिक दूरी का पालन हो रहा था। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ और उच्चाधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया। मामले में नौ को नामजद करते हुए 50-60 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना पनवाड़ी कस्बे के मोहल्ला ठकुरासपुरा निवासी अरविद सिंह के घर के सामने डीजे बजाकर बालाओं से डांस कराया जा रहा था। अरविद के यहां कोई कार्यक्रम था और इसमें करीब एक सैकड़ा लोग शामिल थे। इसका किसी ने वीडियो बनाया और इसे वायरल कर दिया। इंटरनेट मीडिया पर आने के बाद उच्चाधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया और कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर डांस कर रहे व कार्यक्रम में शामिल आरोपितों अरविद सिंह उर्फ राजा, धर्मेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह पुत्रगण शिवपाल सिंह, अरिमर्दन सिंह, राजकुमार सिंह, अमलेश सिंह, शिशुपाल सिंह, शिवसिंह व देवपाल सिंह को नामजद करते हुए 50-60 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है। अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम का कहना है कि पनवाड़ी थाने में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी