प्यारा तिरंगा मेरे भारत की शान ..

हमीरपुर : जहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीयों ने शान से तिरंगा को फहराया वही शाम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 03:00 AM (IST)
प्यारा तिरंगा मेरे भारत की शान ..
प्यारा तिरंगा मेरे भारत की शान ..

हमीरपुर : जहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीयों ने शान से तिरंगा को फहराया वही शाम को जिला परिषद सभागार में कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन भी किया गया। आयोजन में कवियों ने देश प्रेम की कविताओं को पढ़कर अपने उद्गारों को व्यक्त किया।

15 अगस्त की शाम को जिला पंचायत के सभागार में एक भव्य कवि सम्मेलन व मुशायरें का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी कुंजबिहारी अग्रवाल ने की। सभा में शायर नफीश भाई ने देश भक्ति की शायरी को पढ़कर लोगों की खूब वाहवाही लूटी। इसी प्रकार कमल किशोर कमल ने जरा सी धूल व हरीकिशन सेन ने प्यारा तिरंगा मेरे भारत की शान है आदि लोगों ने अपनी कविताओं के माध्यम से अपने दिलों की अभिव्यक्ति व्यक्त की। काव्य पाठ पढ़ने वाले नाथूराम पथिक, मुन्नीलाल अवस्थी, लखनलाल जोशी, देशराज रचनाकर, जलीश खान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी