अधिवक्ता व जेई के घर हुई चोरी

जागरण संवाददाता, महोबा : पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था को धता बताकर चोरों ने अधिवक्ता सहित रेल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 11:21 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 11:21 PM (IST)
अधिवक्ता व जेई के घर हुई चोरी
अधिवक्ता व जेई के घर हुई चोरी

जागरण संवाददाता, महोबा : पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था को धता बताकर चोरों ने अधिवक्ता सहित रेलवे के जेई के घर को अपना निशाना बनाया। चोर यहां सोने चांदी के आभूषण व नकदी सहित हजारों का सामान चुराकर ले गए। पुलिस ने एक मामले में मुकदमा दर्ज किया है जबकि दूसरे की पड़ताल की जा रही है। शहर में तेजी से बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है।

मुख्यालय के रेलवे कालोनी निवासी जेई अनिल कुमार शिवहरे रेलवे के चल रहे काम को देखने के लिए गए थे। तभी मौका पाकर दिनदहाड़े चोरों ने उनके घर पर धावा बोला और यहां से दो लाख के सोने चांदी के जेवरात, 20 हजार की नकदी, एटीएम कार्ड आदि चुराकर ले गए। वापस आने पर अनिल कुमार को इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। उनकी तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उधर चोरों ने बीती रात मुख्यालय के कचहरी के सामने गांधीनगर निवासी अधिवक्ता समिति के उपाध्यक्ष संजय ¨सह पुत्र रामआसरे के घर पर भी धावा बोला। चोर मुख्य द्वारा को फांदकर घर के अंदर घुसे और यहां से करीब दो लाख रुपये के जेवरात, नकदी, एलसीडी टीवी सहित अन्य सामान चुराकर ले गए। बताया कि घर के अन्य सदस्य छोटे भाई का इलाज कराने दिल्ली गए है। संजय ¨सह ने सूचना पुलिस को दी है। कोतवाली पुलिस ने घटनाओं की छानबीन शुरू कर शीघ्र ही इनके खुलासे का दावा किया है।

chat bot
आपका साथी