खाकी के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी

जागरण संवाददाता, महोबा : मुख्यालय का कुख्यात मनीष त्रिपाठी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Aug 2018 11:27 PM (IST) Updated:Mon, 06 Aug 2018 11:27 PM (IST)
खाकी के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी
खाकी के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी

जागरण संवाददाता, महोबा : मुख्यालय का कुख्यात मनीष त्रिपाठी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके ऊपर कुछ दिन पूर्व ही डिप्टी जेलर को धमकाने के मामले में 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस कार्यालय सभागार में एसपी. एन कोलांची ने बताया कि उसने डिप्टी जेलर शिशिर कांत कुशवाहा को गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी व रंगदारी की मांग की थी। इस मामले में तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

आरोपित मनीष त्रिपाठी की गिरफ्तारी के लिए शहर कोतवाली पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय की गई थी। लेकिन आरोपित लगातार फरार रहा। एसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मनीष त्रिपाठी को रेलवे स्टेशन गोदाम बजरिया के पास से गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विक्रमाजीत ¨सह, स्वाट टीम प्रभारी एसआइ दिलीप मिश्रा के हाथ यह सफलता लगी। उसके पास से 12 बोर का एक तमंचा और तीन जीवित कारतूस बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची ने बताया कि आरोपित के ऊपर कुल 15 मुकदमे दर्ज है। पुलिस टीम में एसएसआइ केपी ¨सह, एसआइ दिनेश ¨सह, कां करन ¨सह व योगेंद्र ¨सह, स्वाट टीम के एचसीपी अच्छेलाल, वीरेंद्र प्रताप ¨सह, अरुण यादव, हरबीर ¨सह व दिनेश कुमार शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी