भाषण में दिव्या और प्रश्नमंच में कबीरदास दल ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, महोबा : सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज में शुक्रवार को ¨हदी दिवस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 12:04 AM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 12:04 AM (IST)
भाषण में दिव्या और प्रश्नमंच में कबीरदास दल ने मारी बाजी
भाषण में दिव्या और प्रश्नमंच में कबीरदास दल ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, महोबा : सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज में शुक्रवार को ¨हदी दिवस पर शिक्षिकाओं ने छात्राओं को ¨हदी का महत्व बताया और मातृ भाषा ¨हदी विषय प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज में शुक्रवार को ¨हदी दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य बीना तिवारी ने कहा कि ¨हदी भारत की मातृ भाषा है। भारत में कई तरह की भाषाओं का चलन है, लेकिन ¨हदी सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने छात्राओं के मन में ¨हदी के प्रति उल्लास भर दिया। इसके बाद मातृभाषा ¨हदी विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दो दर्जन छात्राओं ने प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में कुमारी दिव्या तिवारी प्रथम, कुमारी श्रेया द्वितीय और सानिया अख्तर तीसरे स्थान पर रहीं। अंत में ¨हदी प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। जिसमें कबीरदास दल ने प्रथम, मैथलीशरण गुप्त दल ने दूसरा और रत्नाकर दल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका सुरेशचंद्र सोनी और शोभा गुप्ता ने निभाई। कार्यक्रम में शिक्षिका सीमा कुशवाहा, रश्मि, अनिलप्रभा अवस्थी, रचना द्विवेदी सहित कालेज की तमाम शिक्षिकाएं और छात्राएं मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी