जांच टीम ने विकास निधि भुगतान में पाया घालमेल

संवाद सूत्र, पनवाड़ी : क्षेत्र पंचायत निधि से कराए गए विकास कार्यों में गड़बड़ी और भाई के नाम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Nov 2018 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 30 Nov 2018 11:33 PM (IST)
जांच टीम ने विकास निधि भुगतान में पाया घालमेल
जांच टीम ने विकास निधि भुगतान में पाया घालमेल

संवाद सूत्र, पनवाड़ी : क्षेत्र पंचायत निधि से कराए गए विकास कार्यों में गड़बड़ी और भाई के नाम पर भुगतान कराने की शिकायत के मामले में भुगतान का आरोप सही पाया गया। अन्य शिकायतों पर तीन सदस्यीय टीम ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया।

सतौरा निवासी जिला पंचायत सदस्य अनिल यादव की ओर से विकास कार्यों में ब्लाक प्रमुख व तत्कालीन खंड विकास अधिकारी पर घपले का आरोप लगा कर की गई 18 बिन्दु की शिकायत पर तीन सदस्यीय टीम ने दूसरे दिन भी जांच की। जिलाधिकारी ने तीन दिन के अंदर जांच पूरी कर आख्या मांगी है। टीम ने वर्ष 2011 से अभिलेख खंगाल जांच की। टीम प्रमुख मोतीलाल पाल, सहायक अभियंता आरईएस, शैलेन्द्र ¨सह भूमि संरक्षण अधिकारी ने आरोप के बिन्दुओं में ब्लाक प्रमुख द्वारा अपने सगे भाई के नाम टेंडर स्वीकृत कराना एवं भाई के नाम चेकों का भुगतान करना पाया। सूत्रों के अनुसार बीआरजीएफ योजना अंतर्गत ग्राम गाड़ो में अनुसूचित वर्ग बस्ती में पुलिया निर्माण का भुगतान सगे भाई को किया पाया गया। ग्राम वेंदो में वित्तीय वर्ष 2011-12 में बाबू कोरी व मूलचन्द्र साहू के मकानों के बीच बनी आरसीसी पुलिया में भुगतान कराया गया। वित्तीय वर्ष 2013-14 में ग्राम नैकपुरा में नाला में बड़ी पुलिया के निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांची गई। ग्राम सतौरा में श्याम ¨सह के मकान से माधौ प्रसाद के मकान तक बनाई गई सीसी सड़क की गुणवत्ता परखी गई। इस सड़क में अनियमितता कर धन ठिकाने लगाने की शिकायत है। शुक्रवार को जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्यो की गुणवत्ता देखी। ग्राम वेंदो, नैकपुरा, सतौरा के बाद गाड़ो पहुंचकर टीम ने जांच की। आरईएस के मोतीलाल पाल से पूछने पर उनका कहा कि जांच गुप्त है, रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। मौके पर मौजूद ब्लॉक प्रमुख ने स्वयं माना कि जानकारी के अभाव में उन्होंने भाई के नाम पंजीकरण कर कुछ टेंडरों का भुगतान कराया था जो अभिलेखों की जांच में भी मिला है।

chat bot
आपका साथी