पानी बचाने के साथ किसान आय भी बढ़ाएं

जागरण संवाददाता, महोबा: जिला सेवायोजन सभागार में जिलाधिकारी सहदेव एवं मुख्य विकास अधिकारी शंकर लाल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Mar 2018 03:02 AM (IST) Updated:Fri, 09 Mar 2018 03:02 AM (IST)
पानी बचाने के साथ किसान आय भी बढ़ाएं
पानी बचाने के साथ किसान आय भी बढ़ाएं

जागरण संवाददाता, महोबा: जिला सेवायोजन सभागार में जिलाधिकारी सहदेव एवं मुख्य विकास अधिकारी शंकर लाल त्रिपाठी की उपस्थिति में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत किसान मेला/बागवानी गोष्ठी का आयोजन किया गया। सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर स्टाल भी सजाए गए जिसमें विभिन्न प्रजाति की फसलों का प्रदर्शन हुआ।

जिलाधिकारी ने किसान भाइयों से उनकी समस्याओं को सुना। उन्हें वर्तमान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। ¨सचाई हेतु स्प्रिंकलर सेट पर दी जा रही सब्सिडी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि छोटे किसानों को स्प्रिंकलर सेट पर 90 प्रतिशत सब्सिडी तथा बड़े किसानों को 80 प्रतिशत सब्सिडी देने का प्रावधान है। अपनी आय बढ़ाने के लिए विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी के साथ ताल मेल बनाकर पैदावार बढ़ाएं। पान शोध अधिकारी डा. इरशाद अहमद सिद्दीकी, जिला उद्यान अधिकारी बल्देव प्रसाद, रामसेवक चौरसिया एवं किसान विज्ञान केन्द्र बेलाताल के डा. ब्रजेश पाण्डे ने संरक्षित एवं तकनीकी खेती तथा विभागीय योजनाओं के बारे में किसान भाइयों को अवगत कराया। डा. सुनील कुमार ने अनाज भंडारण एवं बागवानी में कीट रोग नियंत्रण, डा. अमृता ¨सह ने सब्जियों और फलों में पोस्ट हार्वेस्टिंग, मुकेश ¨सह ने सूखे की स्थितियों में बागवानी कर आय को दोगुना करने की सलाह दी। जिलाधिकारी ने इस मौके पर जनपद में उच्च कोटि की बागवानी/खेती करने वाले पहरा निवासी रामपाल ¨सह, सिजहरी निवासी हरगोविन्द सैनी, बिलबई के विनय शंकर तथा सिजहरी के मुकेश कुमार सहित अन्य किसान भाइयों को उपहार देकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा कैंपस में लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया।

chat bot
आपका साथी