होम आइसोलेशन सुविधा शुरू, 12 संक्रमितों को मिला लाभ

जागरण संवाददाता महोबा जिले में अब होम आइसोलेशन की सुविधा शुरू की गई है। शासन के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 11:16 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 06:11 AM (IST)
होम आइसोलेशन सुविधा शुरू, 12 संक्रमितों को मिला लाभ
होम आइसोलेशन सुविधा शुरू, 12 संक्रमितों को मिला लाभ

जागरण संवाददाता, महोबा : जिले में अब होम आइसोलेशन की सुविधा शुरू की गई है। शासन के निर्देश पर बिना लक्षण वाले संक्रमितों को यह सुविधा दी जाएगी। सोमवार को 12 मरीजों को सोमवार से यह सुविधा (रिवाइज्ड डिस्चार्ज पॉलिसी) मिली है।

सीएमओ डॉ. सुमन ने बताया कि होम आइसोलेशन की सुविधा लेने वाले मरीजों के घरों व निवास स्थान की जांच के लिए जनपद में दो टीमें लगाई गई हैं। मरीज को रोजाना दिन में तीन बार स्वास्थ्य की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी। पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, मॉस्क, ग्लब्स, सोडियम हाइपोक्लोराइड साल्यूशन आदि की किट रखनी होगी। इन रोगियों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है या गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं दी जाएगी। आरोग्य एप से होगी मॉनीटरिग

होम आइसोलेशन मरीजों को मोबाइल में आरोग्य सेतु एप हर हाल में डाउनलोड करना होगा। एप को एक्टिव रखने के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी