वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ली बंदियों के स्वास्थ्य की जानकारी

जागरण संवाददाता महोबा जनपद न्यायाधीश हरवीर सिंह के आदेश पर प्रभारी सचिव जिला विधिक सेव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 05:56 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 05:56 PM (IST)
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ली बंदियों के स्वास्थ्य की जानकारी
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ली बंदियों के स्वास्थ्य की जानकारी

जागरण संवाददाता, महोबा : जनपद न्यायाधीश हरवीर सिंह के आदेश पर प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिषेक कुमार व्यास द्वारा उपकारागार का वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल निरीक्षण किया गया। यहां के प्रत्येक सेल से 10-10 बंदियों को अलग-अलग बुलाकर उपकारागार की व्यवस्थाओं जैसे साफ सफाई, सैनिटाइजेशन, भोजन एवं पानी, उनकी पैरवी आदि के विषय में पूछताछ की गई। इस पर उन्होंने कोई कमी नहीं बताई।

जेलर ने बताया कि यहां वर्तमान में कुल 345 बंदी निरूद्ध है, जिनमें से 304 पुरूष एवं 24 अल्पवयस्क तथा 17 महिला है। वहीं तीन बच्चे भी अपनी मां के साथ है। इन्हें दूध एवं पौष्टिक आहार का प्रबंध अलग से किया जाता है। नवागंतुक बंदियों को अलग रखने के लिए अस्थायी जेल भी ज्ञानस्थली स्कूल में बनाई गई है। यहां 23 पुरुष बंदी निरुद्ध है। बंदियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा गया और चिकित्सा सुविधा प्रदान किये जाने को लेकर जेलर को निर्देशित किया गया। निर्देश दिए गए कि बंदियों को निश्शुल्क विधिक सहायता के संबंध में जानकारी दी गई। जेलर को निर्देशित किया गया कि यदि किसी बंदी को विधिक सहायता के लिए निश्शुल्क अधिवक्ता चाहिए तो प्रार्थना पत्र तैयार करवाते हुये कार्यालय में प्रेषित करवाया जाना सुनिश्चित करें।

chat bot
आपका साथी