गोवर्धन नाथ जी घाटा करेंगे पूरा, दुकानदारों में उत्साह

संस चरखारी (महोबा) दो साल से बुंदेलखंड के वृंदावन का आंगन सूना था। मेला न लग पाने से दुकान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 05:29 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 05:29 PM (IST)
गोवर्धन नाथ जी घाटा करेंगे पूरा, दुकानदारों में उत्साह
गोवर्धन नाथ जी घाटा करेंगे पूरा, दुकानदारों में उत्साह

संस, चरखारी (महोबा): दो साल से बुंदेलखंड के वृंदावन का आंगन सूना था। मेला न लग पाने से दुकानदार और खरीदी करने वाले ग्रामीण भी निराश थे, पर इस साल आंगन भी गुलजार है और दुकानदार भी उत्साहित हैं। दुकानदारों का कहना है कि जो भी घाटा हुआ है वह गोवर्धन नाथ जी पूरा करेंगे। मेला में ग्रामीण क्षेत्र और दूसरे जनपद से भी लोग यहां पहुंच रहे हैं।

बांदा के नफीस कपड़ा की दुकान मेला में लगाए हुए हैं। उसने बताया कि दो साल मेला न लग पाने से काफी घाटा हुआ लेकिन इस बार उम्मीद है कि जो भी नुकसान हुआ उसकी भरपाई गोवर्धन नाथ जी करेंगे। करीब पांच साल से मेला में दुकान लेकर आ रहे हैं। इस बार खूब बिक्री हो रही है। मध्यप्रदेश के छतरपुर से आए दुकानदार धीरज साहू ने बताया कि वह इलेक्ट्रानिक्स दुकान सजाए हुए हैं। दुकान देर रात तक खुली रहती है। करीब सात साल से यहां दुकान लगाने आते हैं। इस बार भरपूर भीड़ हो रही है। फोटो स्टूडियो संचालक बांदा के पूरन गोयल कहते हैं कि वह आठ साल से दुकान लगाने यहां आते हैं। दो साल कोरोना के कारण दुकान लगाने नहीं आ सके थे। इस बार लोग मेला देखने काफी संख्या में आ रहे हैं। दुकानदारी भी भरपूर हो रही है। हमीरपुर के मौदहा से आए खादी ग्रामोद्योग के रामा नामदेव कहते हैं कि हमारे पास कश्मीर आदि का माल खूब पसंद किया जा रहा है। दो साल दुकान न लग पाने से ग्राहकों को भी निराशा रही। इस बार काफी लोग आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी