मेंथाल आयल व कार लूटने वाले चार आरोपित पकड़े

जागरण संवाददाता, महोबा : बीती 4 दिसंबर को मप्र के गढ़ी मलहरा जिला छतरपुर निवासी शुभम चौ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 07:06 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 07:06 PM (IST)
मेंथाल आयल व कार लूटने वाले चार आरोपित पकड़े
मेंथाल आयल व कार लूटने वाले चार आरोपित पकड़े

जागरण संवाददाता, महोबा : बीती 4 दिसंबर को मप्र के गढ़ी मलहरा जिला छतरपुर निवासी शुभम चौरसिया पुत्र रामगोपाल ने कबरई थाने में दी सूचना में बताया था कि 3 दिसंबर की शाम 7 बजे पिकअप से 12 ड्रम मेंथाल आयल लोड कराकर गढ़ी मलहरा से संभल उप्र जाने के लिए भेजी थी। चालक राजेंद्र पाल व मुनीम लक्ष्मीचंद्र चौरसिया इसमें सवार थे। रात करीब 10 बजे चालक ने मोबाइल पर सूचना दी कि चौधरी पेट्रोल पंप कबरई के पहले रोड पर ही एक सफेद कार ने ओवरटेक करके गाड़ी रुकवा ली और कार से उतकर कर चार लड़कों ने उसकी चाभी छीनी और मुनीम की मारपीट कर 12 हजार रुपए व गाड़ी माल लेकर भाग गए।

इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

पत्रकार वार्ता में एसपी कुंवर अनुपम ¨सह ने बताया कि कबरई के एसएचओ अशोक कुमार ¨सह उपनिरीक्षक कबरई धनंजय कुमार सरोज, हे.का. शिवनारायण पटेल, संदीप यादव आदि ने मुखबिर की सूचना पर गाड़ी व 8 ड्रम मेंथाल आयल के बरामद किए। पुलिस ने आरोपित धीरेंद्र यादव पुत्र भान ¨सह निवासी गनेशपुरा थाना गढ़ी मलहरा, राजीव शिवहरे पुत्र हजारीलाल निवासी गढ़ी मलहरा, वीरेंद्र पुत्र इंद्रपाल निवासी खमा अजनर, ग्यासी पटेल पुत्र कमल निवासी मडडरखा थाना नौगांव को गिरफ्तार किया। ग्यासी पटेल के कब्जे से एक रायफल देशी 315 बोर व दो कारतूस व वीरेंद्र के कब्जे से देशी तमंचा व कारतूस बरामद किए। पूछताछ में धीरेंद्र यादव ने बताया कि इन लोगों ने यह योजना बनाई थी।बताया कि 3 दिसंबर को वह व हनुमत कुशवाहा निवासी टोनी नैगवां थाना नौगांव जिला छतरपुर, अजय उर्फ अजोध्यी निवासी ग्राम मलका व रवि राजा निवासी लहरापुरवा छतरपुर बिना नंबर की डिजायर कार जिसे अजय व हनुमत लेकर आए थे। गढ़ी मलहरा से पिकअप का पीछा करते आए और कबरई में उसे रोक लिया। मारपीट कर पिकअप को मप्र ले गए।

chat bot
आपका साथी