एकजुट रहते हुए ही लड़ी जा सकती है लड़ाई

जागरण संवाददाता महोबा आल्हा चौक स्थित आंबेडकर पार्क में बुधवार को गुलाबी गैंग की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 05:05 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 05:05 PM (IST)
एकजुट रहते हुए ही लड़ी जा सकती है लड़ाई
एकजुट रहते हुए ही लड़ी जा सकती है लड़ाई

जागरण संवाददाता, महोबा : आल्हा चौक स्थित आंबेडकर पार्क में बुधवार को गुलाबी गैंग की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां जरूरतमंदों को कंबल बांट गए। वहीं, गैंग की बुंदेलखंड कमांडर फरीदा बेगम ने महिलाओं से एकजुट रहकर लड़ाई लड़ने की बात कही।

बुंदेलखंड कमांडर ने कहा, गुलाबी गैंग महिलाओं का संगठन है। हमारा संगठन घरेलू हिसा और विभिन्न प्रकार की हिसा से परेशान, लाचार महिलाओं के साथ हमेशा खड़ा रहता है। गुलाबी गैंग की महिलाएं आज गांव गांव में हैं। और एक आवाज में हजारों की संख्या में एकत्र हो जाती हैं। इसी को महिला शक्ति कहते हैं। इस दौरान दशरार पठान, हसीना बेगम, गुलाब खां, शौकत अली आदि मौजूद रहीं। सुरक्षा की ²ष्टि से पुलिस तैनात रही।

chat bot
आपका साथी